ETV Bharat / state

मेरठ की बच्ची वान्या का अनोखा रिकॉर्ड, पांच मिनट में पढ़े 817 शब्द, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में आया नाम

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 11:39 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वान्या मेरठ के पल्लवपुरम में अपने माता-पिता के साथ रहती है. वान्या पल्लवपुरम के विजडम ग्लोबल स्कूल में सीनियर प्रेप की छात्रा है. उसने इस छोटी सी उम्र में अपने नाम आठ रिकॉर्ड दर्ज कराए हैं.

मेरठः मेरठ की नन्ही सी बच्ची वन्या गौतम ने महज 4 वर्ष, 4 महीने व 23 दिन की उम्र में अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कराया है. वान्या ने महज पांच मिनट में 817 शब्द पढ़कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2022 में अपना नाम दर्ज कराया है. इससे पहले भी वान्या कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. मेरठ के पल्लवपुरम की रहने वाली वान्या विजडम ग्लोबल स्कूल में सीनियर प्रेप में पढ़ती हैं. वान्या ने यह सफलता प्राप्त कर परिवार, विद्यालय व मेरठ शहर का नाम रोशन किया है. छोटी सी उम्र में रिकॉर्ड अपने नाम करने पर वान्या को सभी बधाई दे रहे हैं.

एशिया बुक आफ रिकॉर्डस में भी आ चुका है नाम

वान्या के पिता योगेंद्र गौतम ने अपनी बेटी के द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर बताया कि यह कोई पहला अवसर नहीं है. इससे पहले भी वान्या ने मेरठ का मान बढ़ाया है. वान्या ने इससे पहले विश्व के सभी देशों के नाम उनके राष्ट्रीय ध्वज को देखकर बताया था. इतना ही नहीं विभिन्न देशों के राजनीतिक मानचित्र के आधार पर उस देश का नाम बताने वाली सबसे कम उम्र की छात्रा भी वान्या रह चुकी है. मानचित्र और झंडे देखकर देशों के नाम बताने के लिए वान्या ने एशिया बुक आफ रिकॉर्डस (Asia Book of Records) तथा इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्डस (International Book of Records) में भी स्थान प्राप्त किया था.

अब तक आठ रिकॉर्ड बना चुकी है वान्या

वान्या के पिता सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि वान्या हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने के लिए और करने के लिए आतुर रहती है. वान्या का यह आठवां रिकॉर्ड है. उसने तीन बार इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में, जबकि दो बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में और तीन बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.

स्कूल में बोलते हैं रिकॉर्डधारी वान्या

वान्या के स्कूल में उसे रिकॉर्डधारी वान्या कहकर लोग पुकारते हैं. वान्या की इस उपलब्धि के लिए उसे उसके विद्यालय में भी समय समय पर सम्मानित किया जाता रहता है. वान्या को इस नए कीर्तिमान को स्थापित करने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से सम्मान पत्र और रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रमानपत्र प्राप्त हो गया.

यह भी पढ़ें: 17,524 हीरों से तैयार की करोड़ों की नायाब घड़ी, गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.