ETV Bharat / state

बेटी के प्रेम प्रसंग से खफा पिता ने जान से मारने की रची साजिश, वार्ड ब्वॉय को दी सुपारी

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:25 PM IST

मेरठ में बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान पिता ने उसकी हत्या करने के लिए एक लाख की सुपारी दे डाली. बेटी के छत से कूदने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इंजेक्शन की हाई डोज लगवा दी. अस्पताल कर्मी और पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
अस्पताल कर्मी और पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मेरठः जनपद के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र में एक पिता अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान हो गया. इसके बाद उसे जान से मारने के लिए एक वार्ड ब्वॉय को सुपारी दे डाली. युवक ने अस्पताल की एक महिला कर्मी के साथ मिलकर फर्जी चिकित्सक बन युवती को हाईडोज इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद युवती की हालत बिगड़ी गई. पुलिस ने इस मामले तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र शिवलोकपुरी निवासी एक पिता ने शुक्रवार देर रात कंकर खेड़ा अस्पताल में बेटी को भर्ती कराया था. इसके कुछ ही घंटे बाद बेटी को कंकर खेड़ा की जगह मोदीपुरम स्थित फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां रात में युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई जब चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला कि युवती को पोटैशियम क्लोराइड का हाईडोज इंजेक्शन लगाया गया है.

इसके बाद चिकित्सकों ने शक के आधार पर जांच की तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में युवती को इंजेक्शन देने वालों की पहचान हो गई. इसके बाद अस्पताल के मैनेजर आयुष की तहरीर पर पल्लवपुरम पुलिस ने युवक नरेश कुमार निवासी शिवलोकपुरी को हिरासत में ले लिया. नरेश ने पुलिस को बताया कि युवती के पिता ने उसे बेटी को जान से मारने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. वह फर्जी चिकित्सक बनकर अस्पताल पहुंचकर वहां काम करने वाली एक महिला कर्मी की सहायता से आईसीयू में दाखिल हो गया. इसके बाद युवती को पोटैशियम क्लोराइड का हाईडोज इंजेक्शन लगा दिया.

यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद के शराब माफिया की 1.89 करोड़ की संपत्ति कुर्क


एक आरोपी के पकड़े जाने पर उसके आधार पर पिता को भी हिरासत में ले लिया गया. आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का प्रेम-प्रसंग चल रहा है. कई बार मना करने के बाद भी बेटी नहीं मान रही थी. बदनामी के डर से वह परेशान था. युवती प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या करने के लिए छत से कूदी थी लेकिन उसने झूठ बोलकर उसे भर्ती कराया था. पुलिस ने आरोपी नरेश के पास से 90 हजार रुपये बरामद कर अस्पताल की महिला कर्मी को भी हिरासत में लेकर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.