ETV Bharat / state

अवैध मीट प्लांट संचालन का मामला : बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 9:30 PM IST

यूपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. बुधवार को पुलिस ने हाजी के घर को कुर्क कर दिया.

बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

मेरठ : बसपा की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पुलिस ने अवैध मीट प्लांट संचालित करने के मामले में याकूब कुरैशी का घर कुर्क कर दिया है. पुलिस द्वारा कुर्क किए गए हाजी याकूब कुरैशी के घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. प्रशासन ने कुर्की करने से पहले याकूब के घर पर नोटिस चस्पा किया था, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. बता दें कि अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में खरखौदा पुलिस ने याकूब कुरैशी उसके 2 बेटों और पत्नी समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. याकूब कुरैशी अपने परिवार के सदस्यों के साथ फरार है.

जानकारी देते सीओ अरविंद चौरसिया

इसे पढ़ें- मेरठ : बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के अवैध अस्पताल पर प्रशासन ने लगाया ताला

ये है मामला :
यूपी सरकार के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म में अवैध मीट प्लांट संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने बीते मार्च के महीने में हापुड़ रोड पर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्रा.लि. फर्म में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये की कीमत का मीट बरामद हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस ने याकूब कुरैशी उसके बेटे इमरान, फिरोज व पत्नी जुबेदा समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. तब से याकूब कुरैशी और उसका परिवार फरार चल रहा है.

कुर्की से पहले कुरैशी के घर में चल रही थी नॉनवेज पार्टी
बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी और उसका परिवार भले ही पुलिस की नजरों से दूर है. लेकिन उसके घर में मिले साक्ष्यों से पता चलता है कि वहां पर बड़े स्तर की पार्टी चल रही थी. याकूब के घर पर जब पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची, तो वहां कोई नहीं मिला. पुलिस को याकूब के घर में पका हुआ खाना, डीप फ्रीजर में रखा लगभग 250 किलो से अधिक मीट मिला है. इसके अलावा याकूब के घर में महंगा फर्नीचर व साजो-सज्जा का सामान मिला है. पुलिस को याकूब के घर में एक अजनबी रास्ता भी मिला है, जो दूसरी बिल्डिंग में खुलता है. आशंका है कि पुलिस की कार्रवाई से पहले याकूब दूसरे रास्ते से फरार हो गया.

कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौजूद रही 3 थानों की पुलिस
बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के घर को आज पुलिस ने कुर्क कर लिया. इस कार्रवाई के दौरान 3 पुलिस थानों की फोर्स तैनात रही. कुरैशी की संपत्ति की कुर्की के समय वीडियोग्राफी भी कराई गई. इससे हाजी याकूब कुरैशी के हापुड़ रोड पर बने माई सिटी हॉस्पिटल को सील किया गया था. यह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था. एएसपी कैंट की जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस अधिकारी चंद्रकांत मीणा का कहना है कि हाजी याकूब कुरैशी परिवार सहित फरार है.

इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जो भी कानूनी प्रक्रिया है, पुलिस उसके मुताबिक ही कार्रवाई कर रही है. चंद्रकांत मीणा ने बताया कि हाजी और उसके परिवार ने पुलिस जांच में कोई भी सहयोग नहीं किया है. अभी हाजी की सपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद उच्चाधिकारियों से मिलकर वांटेड पूर्व मंत्री और उनके बेटों समेत फरार चल रहे सभी अभियुक्तों पर ईनाम घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा.

याकूब कुरैशी को नहीं खोज पा रही पुलिस : फरार हाजी याकूब व उनके साथ नामजद बाकी लोगों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. जिम्मेदार अधिकारियों के सामने हाजी याकूब कुरैशी को खोजने की चुनौती है. पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजिदा, बेटे फिरोज और इमरान कुरैशी समेत कईयों पर मुकदमा दर्ज है. लेकिन, अब परिवार पुलिस की पकड़ से बाहर है.

इसे पढ़ें- फरार पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर ईनाम घोषित करने की तैयारी, सपरिवार कर सकते हैं सरेंडर ?

Last Updated : Jul 13, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.