ETV Bharat / state

जातिसूचक शब्द कहने का विरोध करने पर 12 दबंगों ने मिलकर युवक को पीटा, थाने में हंगामा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 10:09 PM IST

मेरठ में दबंगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई (caste related words youth beaten) कर दी. इससे युवक घायल हो गया. एक पक्ष के लोगों ने थाने में हंगामा किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मथुरा में तनाव.
मथुरा में तनाव.

मेरठ : गंगानगर स्थित सलारपुर में जातिसूचक शब्द कहने का विरोध करने पर गांव के ही 12 दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद में गांव में तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घायल को ही हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई. इस पर थाने में एक पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है.

थाना इंचार्ज अनिल कुमार शाही ने बताया कि गंगानगर स्थित सलारपुर में विशाल रहता है. वह सोमवार को किसी काम से घर से बाहर निकला था. आरोप है कि गांव के करीब 12 दबंगों ने उसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करना शुरू कर दिया. युवक ने इसका विरोध किया. इस पर दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे विशाल को गंभीर चोटें आईं.

विशाल के साथ मारपीट के साथ दबंगों ने धमकी भी दी. इसके चलते माहौल गरमा गया. खबर मिलते ही थाना लोहियानगर पुलिस गांव पहुंच गई. इसके बाद घायल विशाल को लेकर थाने पहुंच गई. इसके बाद एक पक्ष से काफी लोग थाने पहुंच गए. उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. थाना इंचार्ज अनिल कुमार शाही का कहना है कि दो पक्षों में मामूली कहासुनी हुई थी. पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए भिजवाया. उसकी हालत सामान्य है.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में पटाखा जलाने पर विवाद, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.