ETV Bharat / state

Watch: मेरठ में बीजेपी नेता की जमकर पिटाई, वजह आई सामने

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:25 AM IST

मेरठ में समुदाय विशेष के लोगों ने एक भाजपा नेता की बीच सड़क पिटाई कर दी. घटना की जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में बीजेपी समर्थक इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया.

Delhi Gate Police Station
Delhi Gate Police Station

भाजपा समर्थकों को समझाती पुलिस.

मेरठः जिले के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक भाजपा नेता की बीच सड़क पर पिटाई कर दी गई. आरोप है कि बीजेपी नेता की स्कूटी एक संप्रदाय विशेष युवक के ठेले से टकरा गई. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता की पिटाई कर दी. विवाद बढ़ने के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर भाजपाइयों को शांत कराया.

दरअसल, घटना क्षेत्र के बागपत गेट के समीप पत्ता मोहल्ले का है. सोमवार को बीजेपी नेता संजीव महेश्वरी अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक ठेले से उनकी स्कूटी साइड से टकरा गई. इसको लेकर ठेले के मालिक शहबाज और बीजेपी नेता संजीव के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई. आरोप है कि तभी नजदीकी किराने के दुकान पर काम करने वाला इनाम अपने 3 साथियों के साथ पहुंचा और बीजेपी नेता पर हमला कर दिया.

बीजेपी नेता संजीव महेश्वरी ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं, मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर बीजेपी समर्थकों की भीड़ लग गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर हंगामा काटा. इस बीच कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया. साथ ही बीजेपी नेता की निशानदेही पर पुलिस ने एक आरोपी शहबाज को हिरासत में भी ले लिया. जबकि, दूसरा आरोपी इनाम मौका पाकर पुलिस की पकड़ से खुद को छुड़ाकर फरार हो गया.

सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि आरोपी इनाम की तलाश की जा रही है. पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगी. बता दें कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी के ही रहने वाले संजीव महेश्वरी मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रतिनिधि भी हैं. फिलहाल इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा है.

ये भी पढ़ेंः अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 104 ट्रकों को पकड़कर 90 लाख का जुर्माना लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.