ETV Bharat / state

मेरठ में पिलर रखने के दौरान पलटी भारी भरकम क्रेन, 40 टूरिस्ट बाल-बाल बचे

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 6:33 PM IST

मेरठ में पिलर रखने के दौरान भारी-भरकम क्रेन अचानक पलट गई. इस दौरान एक बस में सवार 40 टूरिस्ट बाल-बाल बच गए.

etv bharat
etv bharat

मेरठः मेरठ के दिल्ली रोड स्थित परतापुर फ्लाईओवर के ऊपर पिलर रखने के दौरान अचानक एक भारी भरकम क्रेन पलट गई. इस दौरान वहां से गुजर रही एक टूरिस्ट बस इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गई.

मेरठ में अचानक पलटी क्रेन.

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के परतापुर फलाईओवर ब्रिज के ऊपर पिलर का कार्य इन दिनों चल रहा है. शुक्रवार को फाउंडेशन तैयार करने के लिए क्रेन पहुंची थी. इस दौरान जैसे ही क्रेन ने फ्रेम को उठाया और पिलर को फाउंडेशन पर रखने की कोशिश की तभी अचानक क्रेन में कुछ समस्या हुई और वह पलट गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहां से एक टूरिस्ट बस गुजर रही थी. बस में 40 यात्री सवार थे. शुक्र रहा कि बस क्रेन की चपेट में नहीं आई. सभी यात्री बाल-बाल बच गए. अनुमान जताया जा रहा है कि क्रेन ओवरवेट होने के कारण हादसे का शिकार हुई होगी. वहीं, तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. आनन फानन में पुलिस भी पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने आरआरटीएस कर्मचारियों की मदद से घायल क्रेन चालक और उसके साथी को अस्पताल में भर्ती कराया.


बता दें कि आरआरटीस ( दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम) की साइट्स पर पिलर इंस्टॉलेशन का काम इन दिनों चल रहा है. इस वजह से कर्मचारी रात के समय रूट डायवर्ट कर देते हैं. दिल्ली रोड की ओर आने वाले बड़े वाहनों को दिल्ली देहरादून हाईवे से निकाल दिया जाता है. इस बारे में परतापुर थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि क्रेन पलट गई थी लेकिन अच्छी बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.


ये भी पढ़ेंः लव जिहाद: छेड़खानी कर रहे रितिक पर जब बरसे घूंसे-थप्पड़ तो बोला- माफ कर दो मुझे...मैं रफीक हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.