ETV Bharat / state

संगीत सोम के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणी के बाद सांप्रदायिक तनाव, 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 11:26 AM IST

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नाहली गांव में विशेष समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर भाजपा के पूर्व विधायक के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अशोभनीय वीडियो वायरल कर दी. वहीं जानकारी के बाद देर रात ठाकुर समाज के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और आरोपी के घर के बाहर हंगामा करते हुए उसके दरवाजे पर धक्का मारने लगे. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गई है.

meerut news  Meerut latest news  etv bharat up news  Meerut crime news  संगीत सोम के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणी  अभद्र टिप्‍पणी के बाद सांप्रदायिक तनाव  मामले में 4 गिरफ्तार  Communal tension  मेरठ के सरधना थाना  भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम  indecent remarks against Sangeet Som  आरोपी अतिकुर्र पुत्र इरशाद
meerut news Meerut latest news etv bharat up news Meerut crime news संगीत सोम के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणी अभद्र टिप्‍पणी के बाद सांप्रदायिक तनाव मामले में 4 गिरफ्तार Communal tension मेरठ के सरधना थाना भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम indecent remarks against Sangeet Som आरोपी अतिकुर्र पुत्र इरशाद

मेरठ: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नाहली गांव में विशेष समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर भाजपा के पूर्व विधायक के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अशोभनीय वीडियो वायरल कर दी. वहीं जानकारी के बाद देर रात ठाकुर समाज के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और आरोपी के घर के बाहर हंगामा करते हुए उसके दरवाजे पर धक्का मारने लगे. वहीं, सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए. शनिवार को इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गई है.

दरअसल, शुक्रवार को नाहली निवासी विशेष समुदाय के आरोपी अतिकुर्र पुत्र इरशाद ने भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अशोभनीय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. बताया गया कि आरोपी आंध्र प्रदेश में फेरी लगाकर कपड़े बेचता है और वर्तमान में वहीं रहता है. उधर, जानकारी पर ठाकुर समाज के युवकों ने बैठक की और देर रात आरोपी के घर के आगे पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे और उसके दरवाजों पर लात मारी.

इसे भी पढ़ें - घर का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी के आराेप में पकड़े गए दो जालसाज, जानें कैसे करते थे ठगी

सूचना पर एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह, सीओ सरधना आरपी शाही, सीओ दौराला, सीओ सदर देहात समेत कई थानों की फोर्स गांव पहुंच गई. साथ ही अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. सरधना इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने कहा कि आरोपी के आंध्र प्रदेश में होने के कारण उसे पकड़ने के लिए टीम वहां के लिए रवाना हो गई है.

अभी तक की जांच में पता चला है कि वीडियो को वायरल करने में मुख्य आरोपित अतिकुर्र का पिता इरशाद, भाई आसमोहम्मद, चांदू पुत्र सुभान अली और ताजू पुत्र सखावत निवासी नाहली शामिल है. ऐसे में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.