ETV Bharat / state

मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-पूर्व की सरकारों ने युवाओं को थमाए तमंचे, हमने किया विकास

author img

By

Published : May 5, 2023, 4:04 PM IST

Updated : May 5, 2023, 5:10 PM IST

मेरठ में निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधिता किया. इस दौरान उन्होंने सपा और रालोद के गठबंधन पर बड़ा हमला बोला. कहा कि यह अराजकतावादी गठबंधन है.

मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा.
मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा.

मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा.

मेरठ : जिले के जिमखाना मैदान में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने सपा-रालोद के गठबंधन पर हमला बोला. सीएम ने दोनों दलों के गठबंधन को अराजकतावादी गठबंधन बताया. कहा कि पहले की सरकारों में युवाओं को तमंचे दिए जाते थे, हमने विकास कार्य कराए. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. मेरठ मण्डल के अलग-अलग 4 जिलों में उनकी जनसभा है. सबसे पहले सीएम हापुड़ पहुंचे. इसके बाद मेरठ में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.

जिमखाना मैदान में सीएम ने कहा कि मेरठ से ही 10 मई को क्रांति की शुरुआत हुई थी. निकाय चुनाव में मतदान अवश्य करें, आपका वोट नई क्रांति को जन्म देगा. विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वह मेरठ आए हैं. कहा कि बसपा, सपा, रालोद और कांग्रेस ने मेरठ को सोतीगंज की कालिख दी थी. सपा और रालोद अराजकतावादी गठबंधन है. अब अराजकता की जड़ पर मट्ठा डालने का काम किया जा रहा है. इससे इनको परेशानी हो रही है.

सीएम ने मेरठ में बीजेपी का मेयर न होने को लेकर कहा कि हमने मेरठ में भी विकास के लिए पैसा दिया लेकिन मेयर अपना न होने की वजह से उसका सही सदुपयोग नहीं हुआ. सीएम ने कहा कि आज यूपी की पहचान सुशासन ,विकास और सकारात्मकता के तौर पर बन रही है. यूपी में अब कर्फ्यू के लिए कोई जगह नहीं है. कांवड़ यात्रा अब पहचान बन गई है. उन्होंने कहा कि माफिया नहीं विकास अब यूपी की पहचान बन गई है.

सीएम ने कहा कि दुनिया के ऊपर कोई संकट आता है तो दुनिया भारत की तरफ उम्मीदों से देखती है. 2014 से पहले भारत की पहचान अलग थी. 2014 के बाद बड़ा अंतर आया है. आज हाईवे बन रहे हैं, रेलवे एयरपोर्ट, आईआईटी जैसे बड़े संस्थान बनाए जा रहे हैं. सीएम ने अपने भाषण में यहां अवैध वाहनों के लिए एक समय में चर्चित रहे सोतीगंज को लेकर भी पिछली सरकारों की आलोचना की. बोले कि सोतीगंज सपा, बसपा, रालोद की पहचान है.

सीएम ने स्वतंत्रता सेनानी धन सिंह कोतवाल का भी जिक्र किया. कहा कि कौन नहीं जानता धन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में क्रांति की ज्वाला प्रज्जवलित हुई थी, उसी का परिणाम है कि आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने बद्व पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के सन्देश को गांव-गांव पहुंचाने के लिए कार्य हुआ है. सारनाथ की धरती का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. कपिलवस्तु के विकास के लिए कार्य हो रहा है. भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है.

सीएम योगी ने विकास कार्यों को भी गिनाया. कहा कि यूपी में 54 लाख गरीबों को आवास दिलाए हैं. 2 करोड़ 61 लाख गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए हैं. ये काम 17 से पहले भी हो रहा था लेकिन तब माफियागिरी और गुंडागर्दी थी, विकास नहीं था. सीएम योगी ने कहा कि दस करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है. पूर्व में जो लोग सत्ता में थे वे अवसरवादी थे, अराजकता पैदा करते थे.

सीएम ने कहा कि पहले की सरकार में यूपी में शोहदे खुलेआम घूमा करते थे. पहले की सरकार युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाती थी, व्यापारियों से वसूली होती थी, आज व्यापारी कल्याण बोर्ड के नाम से दस लाख रुपये का सुरक्षा कवर दिया गया है, पटरी व्यापारियों के लिए योजना लाईं गईं हैं. माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगता दिखाई देता है. 2017 से पहले जिन लोगों ने युवाओं के हाथों में तमंचे थमाए, आज उनके हाथ में टैबलेट हैं.

यह भी पढ़ें : मेरठ में महापौर की कुर्सी के लिए आखिर भाजपा क्यों लगा रही जोर, आखिर क्या है मकसद?

Last Updated : May 5, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.