ETV Bharat / state

मेरठ में ग्रामीण परिजनों संग मनाएंगे पिकनिक और वोटिंग का भी मजा उठाएंगे

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 5:31 PM IST

मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. यहां 15 अगस्त से पहले 96 तालाबों को विशेष तौर पर अमृत सरोवर के लिए विकसित किया जा रहा है. जहां पर झंडारोहण किया जाना है. इसके लिए जिला ग्राम्यविकास अभिकरण के परियोजना निदेशक मोती लाल व्यास ने कहा कि इससे ग्रामीण लोग वोटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

etv bharat
मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी

मेरठः जनपद में 15 अगस्त से पहले जिला प्रशासन विशेष रूप से अमृत सरोवर तैयार करने में लगा है. जिन्हें पिकनिक स्पॉट के तौर पर भी विकसित किया जा रहा है. इन सरोवरों पर ग्रामीण अपने परिजनों के साथ वोटिंग का भी आनदं ले सकेंगे. 15 अगस्त पर झंडारोहण पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए मार्च 2021 में गुजरात के अहमदाबाद से साबरमती आश्रम से आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत की थी. जिसके तहत अब तक देश में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. ये समारोह 2023 तक इसी तरह चलेगा.

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक जानकारी देते हुए
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से देशभर में अमृत महोत्सव मनाने को इस बार भी एक विशेष मुहिम शुरू की गई है. जिसके तहत देशभर में तालाबों को विशेष तौर पर अमृत सरोवरों के तौर पर विकसित करके वहां झंडारोहण किया जाना है.विशेष तालाबः इस मामले में मेरठ जनपद में 75 तालाबों को अमृत सरोवर के तौर पर तैयार करने का प्रस्ताव था. लेकिन बाद में प्रदेश सरकार की तरफ से कुछ नई प्लानिंग की गई है. जिसके बाद अब जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में 8 तालाबों को अमृत सरोवर के तौर पर तैयार किया जा रहा है. बता दें कि इन तालाबों को पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि सरकार के आदेशानुसार जिले में 110 अमृत सरोवर तैयार होने थे. लेकिन अब 15 अगस्त तक 96 तालाबों को विशेष तौर से अमृत सरोवर के तौर पर विकसित किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण ही नहीं आसपास के लोग भी वहां जाकर आनन्दित हो सकें.अधिकारियों ने दी जानकारीः जिला ग्राम्यविकास अभिकरण के परियोजना निदेशक मोती लाल व्यास ने बताया कि चिन्हित तालाबों के पास पक्के घाट बनाने के लिए तेजी से कार्य जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वहां बैठने के बेंच आदि भी स्थापित किये जाने हैं. साथ ही वहां बच्चों के मनोरंजन के लिए कुछ इंतजाम भी किए जाएंगे. जिससे बच्चे अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचकर आनन्द ले सकें. परियोजना निदेशक एम एल व्यास ने बताया कि इन तालाबों की गहराई भी काफी रहेगी. जिसके साथ ग्रामीणों को वहां वोटिंग की सुविधा भी मिलेगी. यानी अब ग्रामीण इन विशेष तालाबों पर जाकर वोटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे.


उन्होंने बताया कि मेरठ जिले में वर्तमान में 58 तालाबों पर बेहद ही तीव्र गति से कार्य जारी है. जिससे 15 अगस्त सभी ब्लॉकों में 8-8 तालाबों को विकसित करके तैयार कर दिया जाएगा. जिले में कुल 12 ब्लॉक हैं. जहां कुल 96 तालाबों को 15 अगस्त से पूर्व विकसित करने का लक्ष्य लेकर जिला प्रशासन आगे बढ़ रहा है. जिले के अधिकारी अलग-अलग अफसरों को जिम्मेदारी देकर समय से इसे पूर्ण कराने को जुटे हैं. इन तालाबों पर 15 अगस्त के मौके पर झंडारोहण का कार्यक्रम भी किया जाना है.

यह भी पढ़ें-नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में बंपर भर्ती, जूनियर इंजीनियरों के लिए निकली वैकेंसी

इस दौरान गांवों में अमृत सरोवरों के तौर पर विकसित किये जा रहे तालाबों से ग्रामीण भी उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि अधिकारी जिस तरह के दावे कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो ग्रामीण न सिर्फ उन तालाबों के समीप अपने परिजनों के साथ समय भी व्यतीत कर सकेंगे, साथ ही वोटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे. निश्चित ही इससे गांवों में एक बड़ा परिवर्तन हो सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 11, 2022, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.