ETV Bharat / state

मेरठ में छात्र-छात्राओं ने बनाई भगवान श्रीराम की 108 फीट की आकृति, वर्ल्ड रिकाॅर्ड में हो सकती दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 10:02 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ में गुरुवार को जिले के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने 108 फीट की भगवान (108 feet statue of Lord Shri Ram) श्रीराम की आकृति बनाई. इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित छात्र छात्राओं का सैलाब सुबह से ही उमड़ना शुरू हो गया था.

मेरठ : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. छह दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है. वहीं गुरुवार को जिले के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में लगभग 600 छात्र छात्राओं ने 108 फीट की भगवान श्रीराम की आकृति बनाई. कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि यह आकृति अब तक की भगवान श्री राम की अपने आप में बनाई गई अद्भुत आकृति है. जिसका लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में आवेदन किया जाएगा. इसमें न सिर्फ हिंदू बल्कि मुस्लिम समुदाय के छात्र छात्राओं ने भी योगदान दिया.


108 फीट की भगवान श्रीराम की बनाई आकृति : देशभर में इस वक्त माहौल पूरी तरह से राममय हो गया है. 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है. हर तरफ लोग भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे हुए हैं. गुरुवार को मेरठ के प्रसिद्ध कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेहद ही अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल, आईआईएमटी समूह के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलेज के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को भगवा रंग की पोशाक पहनकर मानव श्रृंखला बनाकर 108 फीट की भगवान श्रीराम की आकृति बनाई. इस दौरान भगवान श्रीराम का जयघोष किया गया. राम जी से जुड़े भजनों की भी प्रस्तुति हुई. इस अनूठे आयोजन के गवाह भी सैकड़ों लोग बने, वहीं कई जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि इस कार्यक्रम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया जाएगा. उम्मीद है कि इसे स्थान मिलेगा.

बेहद खुश दिखाई दीं छात्र-छात्राएं : आईआईएमटी समूह के पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अनूठा आयोजन करने की योजना बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीरामचन्द्र की 108 फीट ऊंची आकृति (धरातल पर) मानव श्रृंखला द्वारा बनाकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का प्रयास किया है. इस मौके पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने. इस खास कार्यक्रम में शामिल होकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय की छात्र-छात्राएं बेहद खुश दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें : मेरठ में बड़े पैमाने पर तैयार हो रहा अयोध्या मंदिर मॉडल व राम दरबार, आभूषण निर्माताओं का बढ़ा कारोबार

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चौथा दिन LIVE : आज प्रभु श्रीराम का होगा औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.