ETV Bharat / state

मेरठ में बड़े पैमाने पर तैयार हो रहा अयोध्या मंदिर मॉडल व राम दरबार, आभूषण निर्माताओं का बढ़ा कारोबार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 11:25 AM IST

मेरठ का सर्राफा बाजार ज्वेलरी के निर्माण में एशिया में खासी पहचान (Ram Mandir 2024) रखता है. जिले में इन दिनों बड़े पैमाने पर अयोध्या मंदिर का माॅडल और भगवान राम से जुड़े आभूषणों की डिमांड बढ़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ से संवाददाता श्रीपाल तेवतिया की खास रिपोर्ट

मेरठ : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. पूरे देश में माहौल राममय हो रहा है. मेरठ जिले की बुलियन मार्केट के स्वर्णकार भी भगवान श्रीराम थीम की ज्वेलरी बनाने में व्यस्त हैं. यहां के आभूषण निर्माताओं को देश भर से राम नाम की ज्वेलरी की डिमांड आ रही है, जिसके बाद बड़े पैमाने पर अयोध्या मंदिर का माॅडल और भगवान राम से जुड़े आभूषणों की डिमांड बढ़ गई है.

मेरठ के सर्राफा बाजार में ज्वेलरी का निर्माण
मेरठ के सर्राफा बाजार में ज्वेलरी का निर्माण

बड़े पैमाने पर बन रहे अयोध्या मंदिर के मॉडल समेत राम दरबार : मेरठ का सर्राफा बाजार ज्वेलरी के निर्माण में एशिया में खासी पहचान रखता है. मेरठ में हजारों लोग आभूषण बनाने के काम से अपनी आजीविका चला रहे हैं. इस खास काम के लिए मेरठ को स्वर्णनगरी भी कहा जाता है. मेरठ से देशभर में आभूषण तैयार होकर जाते हैं. ऐसे में यहां श्रीराम और अयोध्या मंदिर के मॉडल समेत राम दरबार आदि जेवरात बड़े पैमाने पर बन रहे हैं. अलग-अलग तरह की ज्वेलरी मेरठ में तैयार की जा रही है. मेरठ के सर्राफा बाजार में मेले जैसा माहौल है. मेरठ के सर्राफा बाजार के व्यापारियों की मानें तो भगवान राम से संबंधित जेवरात ग्राहकों को लुभा रहे हैं, जिससे यहां के स्वर्णकारों और कारीगरों का हौसला और बढ़ गया है और यहां के कारीगरों ने और ज्यादा मेहनत करके तरह तरह की ज्वेलरी को श्री राम से जुड़ी थीम में डिजाइन कर दिया है.

आभूषण निर्माताओं का बढ़ा कारोबार
आभूषण निर्माताओं का बढ़ा कारोबार

मेरठ बुलियन एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने बताया कि व्यापारी कोई भी अवसर नहीं छोड़ता है. जब धार्मिक भावनाएं और हमारी अपनी भावनाएं भी जुड़ जाती हैं तो हमारे अंदर काम करने का उत्साह और बढ़ जाता है. अपने ग्राहक जिन्हें व्यापारी भगवान का रूप मानते हैं उनके लिए और भी कुछ न कुछ स्पेशल बनाने का प्रयास करते हैं. इसी प्रकार भगवान श्री राम के मंदिर का जो मॉडल है उसे अपने सिक्कों पर उकेरा है, गिफ्ट आइटम में लेकर आए हैं. मेरठ के ज्वैलर्स बताते हैं कि वैसे तो यह समय हर साल ऑफ सीजन होता था, लेकिन इस साल 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के उद्घाटन की वजह से ग्राहकों में हर्ष का माहौल है. लोग इस समय को दीपावली की तरह से ही मनाने के मूड में हैं, इसलिए इस समय ऑफ सीजन भी श्री राम की कृपा से सीजन में बदल रहा है. जिसका सीधा लाभ बड़े ज्वैलर्स को तो है ही, हाथ का बारीक काम करने वाले कारीगरों को भी इस ऑफ सीजन में काम मिल रहा है.

अयोध्या मंदिर मॉडल व राम दरबार
अयोध्या मंदिर मॉडल व राम दरबार
मेरठ में बड़े पैमाने पर तैयार हो रहा अयोध्या मंदिर मॉडल व राम दरबार
मेरठ में बड़े पैमाने पर तैयार हो रहा अयोध्या मंदिर मॉडल व राम दरबार

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल बताते हैं कि मेरठ सर्राफा बाजार में ज्वेलरी की दुकानों में श्रीराम दरबार से जुड़े सिक्के, अंगूठी, लॉकेट, शो पीस और गिफ्ट आइटम की डिमांड आ रही है. उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर का हुबुहू मॉडल तैयार किया गया है जोकि लोग एक दूसरे को गिफ्ट के तौर पर देने के लिए ले जा रहे हैं. मेरठ के बुलियन बाजार में ऐसे तमाम प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है. यहां श्री राम सीता की तस्वीर और अयोध्या के मंदिर की तस्वीरें, सिक्के, शोपीस, लॉकेट और अंगूठी जैसे जेवरात बनाए गए हैं. श्री राम मंदिर अयोध्या का हूबहू 3D मॉडल जो बनाया गया है वह हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है. बहुत से ग्राहक महंगी ज्वेलरी आइटम खरीद रहे हैं तो वहीं श्री राम मंदिर का हूबहू मॉडल, श्री राम दरबार और हनुमान की मूर्तियां बड़े पैमाने पर इन दिनों डिमांड में हैं. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि दस ग्राम से लेकर सौ ग्राम तक के चांदी के खास सिक्के तैयार किए गए हैं क्योंकि उनकी डिमांड बढ़ गई है, वहीं जैसी भी डिमांड होती है उतनी बड़ी मूर्ति बन रही है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीसरा दिन LIVE : रामलला की मूर्ति को कराया जाएगा स्नान, दोपहर 1.20 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.