ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में मनाया गया 33वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने मेधावियों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 10:50 AM IST

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में मनाया गया 33वां दीक्षांत समारोह
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में मनाया गया 33वां दीक्षांत समारोह

मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में मनाया गया 33वां दीक्षांत समारोह. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के 33वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. दीक्षांत समारोह में मेधावियों को बांटे गए गोल्ड मेडल.

मेरठ : जिले में स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का बुधवार को 33वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं. दीक्षांत समारोह के अवसर पर यूनीवर्सिटी के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा गया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को डिग्रियां भी बांटी गईं.

दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाली छात्राओं का राज्यपाल ने हौंसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि छात्राएं छात्रों से काफी आगे निकल गईं हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा प्रतिस्पर्धा में छात्र-छात्राओं की बराबर टक्कर होनी चाहिए. बहुत से युवा राजनीति में आना चाहते हैं, लेकिन वहां पहुंचने के लिए भी पढ़ाई करना होगा. देशभर में लागू नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सबसे तीव्रता से यूपी के विश्वविद्यालयों में काम हुआ है.

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में मनाया गया 33वां दीक्षांत समारोह

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 45 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. दीक्षांत समारोह में कुल 206 मेधावियों को मेडल दिए गए. जिसमें 75 फीसद मेडल पर केवल छात्राओं ने अपना परचम लहराया, केवल 25 फीसद मेडल ही छात्र अपने नाम कर पाए.

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में मनाया गया 33वां दीक्षांत समारोह

कुलाधिपति पदक पर छात्रा महक ने बाजी मारी. वहीं 52 प्रायोजित एवं 2 स्मृति प्रतिभा पुरस्कार सहित कुल 54 पदकों में से मात्र 15.38 फीसद पदक छात्रों को मिले. जबकि 84.62 फीसद पदकों पर छात्राओं ने अपने नाम किए. समारोह में 153 कुलपति स्वर्ण पदक दिए गए, इसमें से 43 छात्र और 110 छात्राएं शामिल रहीं.

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ का 33 वां दीक्षांत समारोह
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ का 33 वां दीक्षांत समारोह

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए. मेडल पाने वाली छात्राओं ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया. बातचीत के दौरान विश्वविद्यालय की छात्राओं ने शादी के लिए बालिकाओं की उम्र बढ़ाने के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी. छात्राओं ने शादी के लिए बालिकाओं की उम्र बढ़ाने के फैसले का पुरजोर समर्थन किया.

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ का 33 वां दीक्षांत समारोह
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ का 33 वां दीक्षांत समारोह

पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सत्ता में काबिज पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. यदि पूर्व की सरकारों ने कार्य किए होते, तो दिखाई देते.

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ का 33 वां दीक्षांत समारोह
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ का 33 वां दीक्षांत समारोह

वर्तमान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है, वह अब दिखाई दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि मेरठ के आर्थिक महत्व को देखते हुए देश का पहला रैपिड रेल यहां से शुरू किया जा रहा है, इससे मेरठ तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा.

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के हित में जो कार्य हो रहे हैं, वह दिख भी रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि हमें समस्याओं को देखकर कभी आंख बंद नहीं करनी चाहिए. बल्कि समस्याओं का समाधान तलाशना चाहिए. जब हम समस्याओं का समाधान देखेंगे, तभी नवाचार कर पाएंगे.

इसे पढ़ें- संजय सिंह ने प्रधानमंत्री से पूछा, आखिर कब होगी चंदा चोरों पर कार्रवाई?

Last Updated :Dec 23, 2021, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.