ETV Bharat / state

मऊ: घाघरा नदी उफान पर, बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 5:13 PM IST

मऊ जिले में घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावना प्रबल होती जा रही है. जिले में बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत्न है. बचाव के लिए कटान व बंधे में दरार से निबटने के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

घाघरा का जलस्तर बढ़ा.

मऊ: यूपी सहित समूचे भारत में मानसून के दस्तक दे दी है. जहां कई इलाकों में बारिश वरदान साबित हो रही है तो कहीं तेज बारिश मुसीबत बनकर समस्याएं खड़ी कर रही है. इन दिनों लगातार हो रही बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखकर लग रहा है कि नदी जल्द ही खतरे के निशान को छू लेगी.

घाघरा का जलस्तर बढ़ा.

घाघरा का जलस्तर बढ़ा...

  • जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन की धड़कन बढ़ने लगी हैं.
  • जिलाधिकारी ने कटान क्षेत्रों का दौरा कर ताजा हालात की जानकारी ली.
  • पिछले कई दिनों से जनपद में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ की संभावना बढ़ी हुई है.
  • बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है.
  • जिलाधिकारी बाढ़ के खतरे को देखते हुए दोहरीघाट स्थित घाघरा नदी के किनारे बने बंधे का जायजा लिया.
  • घाघरा नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट, भारत माता मंदिर और खाकी बाबा की कुटिया पर घाघरा की धारा है.

बाढ़ के खतरे को देखते हुए हमने दौरा किया है. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लगातार जायजा लेते रहें. पानी का दबाव अभी कम है, लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ रहा है. उसकी संवेदनशीलता देखते हुए बंधे को मजबूत करने के लिए और बाढ़ से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी

Intro:जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित घाघरा नदीका जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन की धड़कन बढ़ने लगी है। जिलाधिकारी ने कटान क्षेत्रों का दौड़ाकर ताजा हालात की जानकारी लिया। पिछले कई दिनों से जनपद में हो रहे लगातार बारिश से बाढ़ की संभावना बढ़ी हुई है बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है देखिए हमारा खास रिपोर्ट


Body:हर वर्ष की भांति इस साल भी जनपद में पिछले 1 सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से जिला प्रशासन बाढ़ के खतरे को देखते हुए दोहरीघाट स्थित घाघरा नदी के किनारे बने बंधे का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी। घाघरा नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट भारत माता मंदिर वह खाकी बाबा की कुटिया पर घाघरा की धारा जो है इसी संवेदनशीलता बढ़ा रही है बारिश के चलते लगातार घाघरा उफान पर है लेकिन अभी खतरे के निशान से बहुत नीचे है इस संदर्भ में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बाढ़ के खतरे को देखते हुवे व बंदे में दरार को देखते हुए आज हमने दौरा किया है साथ ही निर्देश दिया है कि लगातार निगाहें बनाए रहे पानी का दबाव भी कम है लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ रहा है उसकी संवेदनशीलता देखते हुए बंदे को मजबूत करने के लिए और बाढ़ से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए


Conclusion:घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावना प्रबल होती है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बचाव के लिए कटान व बंदे में दरार से निबटने के लिए तैयारियां पूरी की जा रही है।

बाइट - ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी - डीएम मऊ

वेद मिश्रा
मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.