ETV Bharat / state

Murder In Mathura : वृंदावन में युवक की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 8:46 AM IST

Murder In Mathura
Murder In Mathura

मथुरा में रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.

युवक की हत्या मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात एक युवक की लाठी-डंडों से मारपीट कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतन छत्री क्षेत्र का रहने वाला 32 वर्षीय लखन निषाद देर रात अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने मारपीट कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और फिर फरार हो गए थे. वहीं, मंगलवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर पवन हंस हेलीपैड परिसर में मुठभेड़ के दौरान लखन की हत्या करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार रात में लखन निषाद नामक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसमें सोमवार को वृंदावन की पुलिस की कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई थीं. पुलिस की टीमों ने जब सर्च किया तो सीसीटीवी फुटेज से एक वीडियो मिला. इसमें ई रिक्शा पर कुछ बदमाश नजर आए. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने ई-रिक्शा तलाशा और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक ने बदमाशों के नाम बताएं. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल कुछ बदमाश एक्सप्रेस वे की तरफ जा रहे हैं. बदमाश जिले से बाहर जाने की फिराक में हैं.

सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. अपने आपको घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. इस कार्रवाई के दौरान एक अमित नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है. इसके अलावा अमित के दो अन्य साथी बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनका नाम भानु और राकेश है. अमित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है.

घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय भेजा गया है और बाकी बदमाशों के खिलाफ पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है. फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. मामले में फाइनेंस कंपनी की भी जांच की जा रही है. लेकिन, अभी उसकी कोई भूमिका सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: Pratapgarh Murder: उधारी का पैसा मांगने पर बेटे के सामने पिता की पीट-पीटकर हत्या

Last Updated :Feb 15, 2023, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.