ETV Bharat / state

वृंदावन ब्रजरज महोत्सव : हुनर हॉट में पीएम ने खाया था लिट्टी चोखा, अब सीएम को दिया न्योता

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 7:30 PM IST

मथुरा के वृंदावन में 10 नवंबर से शुरू होने जा रहे हुनर हाट ब्रजरस महोत्सव कार्यक्रम में 200 से ज्यादा स्टॉल लगाई गई है. इसमें देश के अलग-अलग प्रांतों के व्यंजनों का स्वाद एक ही मंच पर चखने को मिलेगा. हुनर हाट में खुद प्रधानमंत्री 2020 में दिल्ली के इंडिया गेट पर लिट्टी-चोखा खा चुके हैं. इस बार कारीगरों ने सीएम योगी को लिट्टी-चोखा खिलाने के लिए आमंत्रित किया है.

वृंदावन ब्रजरज महोत्सव
वृंदावन ब्रजरज महोत्सव

मथुरा : यमुना नदी के किनारे वृंदावन में 10 नवंबर से हुनर हाट ब्रजरज महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अल्पसंख्यक विभाग मुख्तार अब्बास नकवी वृंदावन पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम के पांडाल में 200 से ज्यादा स्टाल लगाई गई हैं. इसमें देश के अलग-अलग प्रांतों के व्यंजनों का स्वाद आपको एक ही मंच पर चखने को मिलेगा.

पीएम ने खाया था लिट्टी चोखा, अब सीएम को न्यौता

दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2020 में बिहारी व्यंजन का स्वाद चख चुके हैं. लिट्टी-चोखा खाने के बाद पीएम ने उसका भुगतान 35 रुपए किया था. खुद पीएम ने बिहार के व्यंजन की तारीफ टि्वटर अकाउंट पर की थी. पीएम को लिट्टी चोखा खिलाने के बाद, अब बिहारी व्यंजन ने सीएम योगी को अपनी हुनर हाट स्टॉल में आने का न्योता दिया है.

वृंदावन ब्रजरज महोत्सव


सीएम लिट्टी चोखा का स्वाद चाखेंगे

पटना से आए बिहार के कारीगरों ने हुनर हाट में अपनी स्टॉल लगाई है. इस बार कारीगरों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी स्टॉल पर आने का न्यौता दिया है. हुनर हॉट के कारीगर सीएम योगी को लिट्टी चोखा खिलाते हुए नजर आएंगे. वहीं, हुनर हाट में बिहारी व्यंजन की स्टाल पर अनेक प्रकार के व्यंजन का स्वाद श्रद्धालु ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- शिवपाल बोले- जो भी करना है अखिलेश जल्दी करें, चाहे गठबंधन हो या विलय


बिहारी व्यंजन के कारीगर रंजन राज ने बताया कि 19 फरवरी 2020 को दिल्ली के इंडिया गेट पर हुनर हाट में बिहारी व्यंजन का स्वाद खुद प्रधानमंत्री लिट्टी चोखा खाकर कर चुके हैं. उन्होंने लिट्टी चोखा का भुगतान भी किया था. साथ ही बिहारी लिट्टी चोखा की तारीफ पीएम ने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर की थी. उनका कहना था कि आज भी वह दिन उन्हें याद है. अब वृंदावन ब्रजरज महोत्सव के हुनर हाट कार्यक्रम में उन्होंने स्टॉल लगाई है. इस बार वे मुख्यमंत्री जी को लिट्टी चोखा खिलाएंगे. सीएम को अपनी दुकान पर आने का निमंत्रण भी दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 9, 2021, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.