ETV Bharat / state

राकेश टिकैत बोले, भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम है, या तो पार्टी में आ जाओ या जेल जाओ

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 3:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद होने पर भाजपा को आड़े हाथ लिया. कहा, राहुल गांधी के बाद अभी कई और की जाएगी संसद सदस्यता.

मथुरा में मीडिया के सवालों के जवाब देते किसान नेता राकेश टिकैत

मथुरा: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को मथुरा पहुंचे. यहां गांव-गांव जाकर राकेश टिकैत ने बारिश के चलते फसलों को हुए नुकसान के बारे में किसानों से रूबरू होकर जाना. इस दौरान मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को वोट कहां से मिलेगा यह वह एक दिन में पता कर लेती है, लेकिन किसानों को हुए नुकसान के सर्वे के लिए गांव में जाने के लिए 1 दिन भी तैयार नहीं है. किसानों के खेत में बर्बादी की जानकारी के लिए महीने भर में एक बार अधिकारी जाते हैं.

नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग चुनाव में बेईमानी करते हैं. इस बार भी बेईमानी करेंगे. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति पर कहा कि अब यह लोग औरों को भी टारगेट करेंगे और सदस्यता समाप्त कराएंगे. इनका एक ही काम है या तो पार्टी में शामिल हो जाओ या फिर जेल जाओ. केजरीवाल के डिग्री दिखाने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहीं तो पढ़े होंगे, किसी स्कूल में तो गए होंगे, किसी शिक्षक ने तो पढ़ाया होगा, वह स्कूल बताना चाहिए, डिग्री सार्वजनिक होनी चाहिए.

राकेश टिकैत ने बताया कि मथुरा में बारिश से फसलों का नुकसान हुआ है. यह हाल अकेले मथुरा का नहीं है, उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड वाला क्षेत्र मध्य प्रदेश राजस्थान पंजाब हरियाणा इन सब जगह किसानों का नुकसान हुआ है. सरसों की फसल का नुकसान हुआ है, गेहूं का नुकसान हुआ है जो सब्जियां हैं उनका नुकसान हुआ है, आलू किसानों को नुकसान हुआ है. कुल मिलाकर सभी फसलों में नुकसान हुआ है. प्रोडक्शन कम होगा और लागत बढ़ेगी.

अभी गेहूं की कटाई है तो मैनुअल कटाई करनी पड़ रही है ,उसकी लेबर बढ़ रही है और प्रोडक्शन कम है. हमने सरकार से मांग की है कि फिजिकल सर्वे किया जाए, हर खेत का सर्वे होना चाहिए, जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करे. यह हमारे द्वारा सरकार को कहा गया है. लेकिन, अभी फिजिकल सर्वे नहीं हुआ है और जब तक वह नहीं होगा तब तक किसानों को लाभ नहीं होगा.

राकेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फसलों का सर्वे कराने और किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही थी. लेकिन, 10 दिन तक जब कोई सर्वे के लिए जाएगा नहीं, तब तक भूसा और तूरा किसानों के घर में चला जाएगा, फिर यह कहेंगे कि खेत तो खाली हैं जो कुछ था किसान ने काट लिया. अब तक सर्वे हो जाना चाहिए था. करीब 10 दिन इन चीजों को हो गए, जो बारिश हुई उसको 8 से 10 दिन हो गए, अब तक सर्वे हो जाना चाहिए था. दो बार बारिश के झटके हो गए तो कुल मिलाकर नुकसान किसानों का है, सर्वे होना चाहिए.

नगर निकाय चुनाव पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह लोग बेईमानी करेंगे, यह लोग चुनाव के मामले में बेईमानी करते हैं, तो यह वही बेईमानी करेंगे उसी से यह लोग जीतेंगे. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर कहा कि यह अब दूसरे लोगों की भी करेंगे, वह एक टारगेट है. अब दूसरे वाले भी उसी कैटेगरी में आएंगे, जो भर्ती अभियान चल रहा है या तो वह उनकी पार्टी में शामिल हो जाएंगे नहीं तो जेल में चले जाएंगे दो ही रास्ते हैं जेल आंदोलन और भर्ती उसमें शामिल हो जाओ तीसरा कोई रास्ता नहीं है.

ये भी पढ़ेंः UP Civic Elections : आगरा नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में 16.70 लाख मतदाता, दावेदार सक्रिय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.