ETV Bharat / state

UP Civic Elections : आगरा नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में 16.70 लाख मतदाता, दावेदार सक्रिय

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 1:29 PM IST

यूपी में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. आगरा में विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी गोटियां बिछानी शुरू कर दी हैं. साथ ही महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए दावेदारी शुरू हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा : यूपी निकाय चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना जारी होते ही मतदाता सूचियों का प्रकाशन हो चुका है. आगरा जिले की बात करें तो एक नगर निगम, पांच नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायत हैं. जिले में 16.69 लाख मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे. निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए दावेदारी शुरू हो गई है. पार्षद भी चुनाव में ताल ठोंकने लगे हैं. वैसे, नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में आरक्षण लागू होने और पार्षद पदों के आरक्षण ने तमाम नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया तो कई नेताओं की दावेदारी मजबूत भी कर दी है.

UP Civic Elections : आगरा नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में 16.70 लाख मतदाता.
UP Civic Elections : आगरा नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में 16.70 लाख मतदाता.

बता दें, नगर निगम में 100 वार्ड हैं. निगम के सभी वार्ड में 17 हजार 748 नए वोटर बढ़े हैं. जिससे अब आगरा में 14 लाख 66 हजार 788 वोटर्स हैं. जो शहर की सरकार चुनेंगे. नगर निगम के वार्ड 32 (नाई की सराय) में सबसे ज्यादा वोटर हैं. इस वार्ड में 30 हजार 013 वोटर हैं. जिसमें 16 हजार 829 पुरुष और 13 हजार 814 महिला वोटर हैं. नगर निगम के वार्ड 24 (मोहनपुरा) में सबसे कम 6954 वोटर हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन सिंह श्रीवस्तव का कहना है कि जिले की पांच नगर पालिका और सात नगर पंचायत में 202726 नए वोटर बढ़े हैं. जो मतदाता आएंगे. उनके नाम भी अपडेट किए जाएंगे.



दयालबाग पंचायत में महिला वोटर ज्यादा : नगर पंचायत दयालबाग में 10 वार्ड हैं. जिसमें कुल 2607 वोटर हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 1321 महिला वोटर और 1286 पुरुष वोटर हैं. नगर पंचायत के पांच वार्ड में महिला वोटर्स अधिक हैं. प्रेमनगर उत्तरी वार्ड में 133 महिला वोटर के सापेक्ष 13 पुरुष मतदाता हैं. इसके साथ ही स्वेत नगर दक्षिणी में 127 महिला वोटर और 11 पुरुष वोटर हैं. प्रेम नगर पश्चिम में 75 महिला तो 67 पुरुष मतदाता हैं.



यह भी पढ़ें : मलियाना नरसंहार मामले में 35 साल बाद सभी आरोपी बरी, ईटीवी भारत पर झलका संघर्ष का दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.