ETV Bharat / state

krishna janmashtami 2021: लड्डू गोपाल के प्राकट्योत्सव की तैयारियां पूरी, सीएम योगी भी पहुंचेंगे मथुरा

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:21 PM IST

यूपी के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं. जन्माष्टमी के मद्देनजर मंदिर परिसर से लेकर शहर के सभी चौराहों पर विशेष सजावट की गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कान्हा की नगरी पहुंचेंगे और बृज वासियों के लिए कई करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

लड्डू गोपाल के प्राकट्योत्सव की तैयारियां पूरी
लड्डू गोपाल के प्राकट्योत्सव की तैयारियां पूरी

मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शहर के महाविद्या मैदान में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में ललित कला एकेडमी में कलाकार भगवान श्रीकृष्ण के चित्र बनाते नजर आ रहे हैं. कई राज्यों से आए कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. जन्माष्टमी के मद्देनजर मंदिर परिसर से लेकर शहर के सभी चौराहों पर विशेष सजावट की गई है. जिले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. सोमवार सुबह 9 बजे शहर में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.


सांस्कृतिक कार्यक्रम और घाटों पर विशेष सजावट

शहर के महाविद्या मैदान में ललित कला अकेडमी द्वारा चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. अन्य राज्यों से आए कलाकार कृष्ण भगवान के चित्र बनाते नजर आ रहे हैं. परिसर में अलग-अलग वेशभूषा में कलाकार सजे हुए हैं. कोई हनुमान जी का रुप लिए है तो कोई नारद मुनि की वेशभूषा में है. ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा शहर के सभी चौराहे पर विशेष सजावट की गई है तो वहीं मंदिर परिसर रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा उठा है. हर कोई अपने नटखट कन्हैया का जन्मोत्सव मनाने के लिए आतुर है.

लड्डू गोपाल के प्राकट्योत्सव की तैयारियां पूरी
30 अगस्त रात्रि 11 बजे श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के भागवत भवन में श्रीगणेश नवग्रह पूजन शुरू होगा. रात्रि 12 बजे भगवान का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा. रात्रि 12:15 पर भगवान की महाआरती होगी. रात्रि 12:40 से 12:50 तक श्रृंगार आरती की जाएगी. रात्रि 1:30 तक आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खुले रहेंगे.
मथुरा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मथुरा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
नारद मुनि बने कलाकार
नारद मुनि बने कलाकार

जन्मभूमि के दर्शन करेंगे मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कान्हा की जन्मस्थली मथुरा दोपहर 3:25 पर हेलीकॉप्टर से ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इस दौरान वह बृज वासियों के लिए कई करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर महाविद्या मैदान में एक मंच तैयार किया गया है, जहां से मुख्यमंत्री ब्रजवासियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4:35 पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे उसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

कलाकार.
कलाकार.
वेशभूषा में कलाकार.
वेशभूषा में कलाकार.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.