ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 4:16 PM IST

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने कई अपराधों में शामिल इनामी लुटेरे अजहरुद्दीन व उसके साथी शौकीन को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद में कई लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका था.

mathura police news
इनामी बदमाश गिरफ्तार

मथुरा: जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ मिलकर खुलेआम लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार हुआ है. गैंग के मुख्य सदस्य अजहरुद्दीन को अवैध असलहा और लूटे हुए कैंटर के साथ वृंदावन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना वृंदावन में 8 मार्च 2020 को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा NH-2 पर आईसर कैंटर को ओवरटेक करके और ड्राइवर को बंधक बनाकर के कैंटर लूट लिया गया था. इस दौरान मारपीट करके गंभीर रूप से घायल करके ड्राइवर को छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोड़ दिया गया था. इस घटना से संबंधित थाना वृंदावन में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार इसकी रिकवरी के लिए लगी हुई थीं. घटना के मास्टरमाइंड और मुख्य अभियुक्त अजहरुद्दीन और उसके साथी शौकीन को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से आईसर कैंटर बरामद कर लिया गया है. इनके दो अन्य साथी मुस्ताक और शाहिद पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. दो अन्य साथी जो इस घटना में शामिल थे, उनके लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

इस घटना के अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी छाता और पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं, जिसमें सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त थाना वृंदावन में 15 हजार रुपये का इनामी है और इसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है. यह जनपद में कई लूट और डकैती की घटनाओं में शामिल रहा है. इसके ऊपर कारवाई की जा रही है और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.