ETV Bharat / state

मथुरा के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी देने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 7:00 AM IST

मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को बम से उड़ान की धमकी मिली थी. इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जो फरीदाबाद (हरियाणा) का रहने वाला है.

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज

घटना का खुलासा करते मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे

मथुराः प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम पर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ एक धमकी भरा पत्र मिला था. इसमें उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की गई थी. अभियुक्त ने पैसा न मिलने पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पत्र मिलते ही पूरे आश्रम में हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. आश्रम में जिस समय पत्र मिला, उस समय अनिरुद्धाचार्य मध्य प्रदेश के इंदौर में भागवत कथा कर रहे थे. इसके बाद उन्हें वहां भी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को धमकी वाला अभियक्त गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त का नाम सुरेश कुमार है, जो बल्लभगढ़ फरीदाबाद (हरियाणा) का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि परिजनों के इलाज कराने के चलते उस पर करीब 1.5 लाख का कर्ज हो गया था. वह पिछले 1 महीने के आसपास से वृंदावन में रह रहा था. कई बार वह अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम में भोजन प्रसाद भी ग्रहण करता था. आश्रम में लोगों को आता-जाता देख उसे लगा कि यहां से पैसे मिल सकते हैं. इसीलिए उसने धमकी भरा पत्र भेजा था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पत्र मिलने के तुरंत बाद 5 तारीख को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. एसपी सिटी, सीओ सदर के नेतृत्व में थाना वृंदावन कोतवाली की पुलिस और एसओजी की टीम मामले के खुलासे में लगी थी. अभियुक्त ने अपने आरोप स्वीकार लिए हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण हुआ है. अभियुक्त को प्रभावी पैरवी करके जल्द ही पुलिस सजा दिलाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ेंः असामाजिक तत्वों ने तोड़ी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.