ETV Bharat / state

लूट का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने मिठाई विक्रेता पर बरसा दीं गोलियां, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 1:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध राधावल्लभ मंदिर के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने मिठाई विक्रेता की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया. दुकानदार के विरोध करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा में हुई घटना के बारे में बताते दुकानदार मुकेश अग्रवाल

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात प्रसिद्ध राधावल्लभ मंदिर के पास स्थित राधा बल्लभ मिष्ठान भंडार के स्वामी मुकेश अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश अचानक से हथियार लेकर पहुंचे और दुकान में घुस गए. इस पर दुकान में मौजूद मुकेश अग्रवाल के भाई राकेश अग्रवाल ने साहस दिखाते हुए डंडा उठाकर बदमाशों के हाथ पर मारा, जिससे हड़बड़ाहट में फायर करते हुए बदमाश भाग गए.

फायर करने के चलते मुकेश अग्रवाल के हाथ और पैर में छर्रे लग गए, जिससे वह घायल हो गए. व्यस्ततम इलाके में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पीड़ित मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन लड़के बाइक पर आए थे. मेरा छोटा भाई गल्ले पर पैसे गिन रहा था.

Mathura
घटना के बाद दुकान के बाहर लगी भीड़ से पूछताछ करती पुलिस

तभी तीन बदमाशों में से एक हाथ में कट्टा लिए हुए दुकान के ऊपर चढ़ा और मेरे भाई पर तान दिया. मेरे द्वारा उसे नीचे खींचने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा मेरे ऊपर फायर कर दिया गया. वह तीन लोग थे. बदमाशों द्वारा की गई फायर के चलते मेरे छर्रे लगे हैं. बदमाशों द्वारा एक फायर किया गया था, जिस समय बदमाश दुकान पर आए उस समय मैं और मेरा भाई दुकान पर मौजूद थे, जिसके बाद आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए. एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में गला घोंटकर किशोरी की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.