ETV Bharat / state

भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य ने लोगों के पैरों में गिरकर मांगी माफी, जानिए क्यों

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 8:11 PM IST

भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य (Mathura Bhagwat spokesperson Anirudhacharya) का महिलाओं दिये गए बयान के बाद जमकर विरोध हुआ था. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर पैरों में गिर कर ब्रज वासियों से माफी मांगी है.

भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य वीडियो में महिलाओं पर दिए गए बयान के बाद पैरों में गिर कर ब्रज वासियों से माफी मांगी है..
भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य वीडियो में महिलाओं पर दिए गए बयान के बाद पैरों में गिर कर ब्रज वासियों से माफी मांगी है..

मथुराः प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य (Mathura Bhagwat spokesperson Anirudhacharya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वायरल हुआ था. जिसमें वह मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहते हुए कहते हुए नजर आ रहे थे कि स्त्री का ज्यादा सुंदर होना गुण नहीं है. स्त्री का जरूरत से ज्यादा सुंदर होना दोष है. यह वीडियो वायरल होने के बाद जगह-जगह भागवत प्रवक्ता के बयान का विरोध किया गया तो वहीं कई जगह उनके पुतले भी फूंके गये थे. जिसके बाद उन्होंने अब लोगों के पैरों में गिर कर माफी मांग रहे हैं.

भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य वीडियो में महिलाओं पर दिए गए बयान के बाद पैरों में गिर कर ब्रज वासियों से माफी मांगी है..
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि माता सीता का हरण क्यों हुआ था, क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा सुंदर थी. द्रौपदी की भरी सभा में साड़ी क्यों खींची गई. क्योंकि द्रौपदी भी जरूरत से ज्यादा सुंदर थी. इसके बाद जगह-जगह लोगों ने उनका पुतला फूंका था. जिसके बाद रविवार को उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा कि 'मेरे प्राण निकल जाएंगे. मैं कभी ब्राह्मण संत और मैं ब्रज वासियों का अपमान नहीं कर सकता. मेरे रोम रोम में इन तीनों के प्रति सनातन में सभी के प्रति श्रद्धा है. लेकिन इन तीनों के प्रति विशेष है, क्योंकि मैं भागवत जी के चरण से जुड़ा हूं. जानता हूं कि संत क्या होते हैं ब्राह्मण क्या होते हैं, ब्रजवासी क्या होते हैं. फिर भी मेरी वाणी से यदि आपको महापुरुषों को मेरी बात से जितने भी ब्रजवासी हैं उनमें से किसी की भावना को भी ठेस पहुंची हो तो मैं बारंबार आपके चरणों में लेट करके प्रणाम करता हूं. ब्रज वासियों की चरण धूलि जब तक जीवन रहेगा प्राण रहेंगे तब तक माथे पर ही लगाऊंगा.'

प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता ने कहा कि 'ब्राह्मण संत और ब्रजवासी इन तीनों के प्रति मेरी जो श्रद्धा तब थी आज है और मरते दम तक रहेगी. बात क्षमा की जैसा की आप सभी बुजुर्गों ने कहा क्षमा तो दास ने तब मांगी थी. एक नहीं दो बार मांगी थी. इसके साथ एक बार क्या दो बार क्या एक लाख बार नहीं एक करोड़ बार अगर मुझे माफी मांगी पड़े तो मैं आपके चरणों में लेट करके क्षमा मांगेंगे. मेरा तो जन्म ही चरण छूने के लिए हुआ है. मैं तो यह निवेदन करूंगा कि जब मेरे प्राण निकल जाएं तो मेरे शरीर का चमड़ा निकाल कर मेरे ब्रज वासियों की जूती बनाई जाए.'

इसे भी पढ़ें-भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ FIR दर्ज, अखिल भारत हिंदू महासभा ने की कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.