ETV Bharat / state

मालगाड़ी के 15 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित, जीएम ने किया घटनास्थल का दौरा

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Jan 22, 2022, 7:42 PM IST

शुक्रवार की देर रात वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पलट गए हैं. इसके चलते आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया है. मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पहुंचे हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

etv bharat
मथुरा में रेल हादसा

मथुरा: शुक्रवार की देर रात वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पलट गए. इसके चलते आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया. मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पहुंचे हैं. मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. मालगड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरी लदी हुई हैं. मालगाड़ी के डिब्बों के पलटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल मौके पर जेसीबी और रेलवे की टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब 11:35 बजे मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी वृंदावन क्षेत्र के रेलवे पॉइंट 1405 के पास यह हादसा हुआ. हादसे में मालगाड़ी के 15 डिब्बे बेपटरी हो गए. इस दौरान रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं. डिब्बे पलटने से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बंद पड़ा है. इसके चलते कई गाड़ियों का रूट डायवर्जन किया गया है.

उत्तर मध्य रेलवे जीएम प्रमोद कुमार
ईटीवी भारत संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट


रेल हादसा में मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हैं. इसके चलते आगरा की ओर से आने वाली गाड़ियां भरतपुर अलवर होकर निकाली जा रही हैं और दिल्ली की तरफ रुट डायवर्जन किया गया है. फिलहाल जेसीबी के जरिए रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है. मालगाड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं. हादसे के दौरान ट्रेन के 15 डिब्बे और सीमेंट की बोरियां रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर बिखर गई हैं. फिलहाल रेलवे ट्रैक को बहाल करने में करीब 24 घंटे का वक्त लग सकता है.

घटना की जानकारी देते हुए रेलवे के अधिकारी

यह भी पढ़ें- मालगाड़ी की चपेट में आने से सिपाही की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

शनिवार की दोपहर उत्तर मध्य रेलवे जीएम प्रमोद कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया. दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि मालगाड़ी हादसे की सूचना मिलने के बाद अधिकारी और टीम मौके पर पहुंच गई थी. माल गाड़ी मथुरा से गाजियाबाद के लिए सीमेंट के कट्टे लेकर जा रही थी तभी शुक्रवार की देर रात पटरी से पलट गयी. अभी हादसे का कारण मालूम नहीं चल सका है. जांच के आदेश दिए गए हैं. रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में करीब 6 घंटे का समय और लग सकता है. मथुरा- दिल्ली रेल मार्ग अप और डाउन पूरी तरह से बंद है.

झांसी, आगरा और दिल्ली से बड़ी क्रेन मशीन से इधर-उधर बिखरे मालगाड़ी के डिब्बों को किनारे किए जा रहे हैं. वहीं, डिब्बों में सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन में 150 प्राइवेट मजदूर और 300 रेलवे कर्मी लगे हैं.

आगरा मंडल के रेलवे पीआरओ संजीव श्रीवास्तव ने बताया शुक्रवार की देर रात को मालगाड़ी मथुरा से गाजियाबाद के लिए जा रही थी. तभी अचानक रेलवे पॉइंट 1405 पर मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से पलट गए. फिलहाल रेस्क्यू टीम की तरफ से बचाव कार्य जारी है. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. फिलहाल घटना का कारण मालूम नहीं चल सका है, मामले की जांच की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jan 22, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.