ETV Bharat / state

मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ साहुन मेव गैंग के बदमाश किया गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियों में था नाम

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 8:40 AM IST

मथुरा पुलिस टीम ने मुठभेड़ में साहुन मेव गैंग (Sahun Meo gang) के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर क्षेत्र के टॉप 10 बदमाशों में शामिल था. वहीं, इस पर 9 से अधिक मुकदमे दर्ज है.

encounter in Mathura
encounter in Mathura

मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी देहात त्रिगुण बिसेन

मथुराः जिले के थाना छाता पुलिस सर्विलांस टीम और स्वाट टीम को गुरुवार देक रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर साहुन मेव गैंग के एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की, जो बिना नंबर प्लेट के थी.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि जनपद मथुरा की थाना छाता पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधी विशंभरा से छाता की तरफ आने वाला है. सूचना के आधार पर थाना छाता पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम चेकिंग प्रारंभ की. चेकिंग के दौरान टीम को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया. टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, जिसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. मौके से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया गया हैं.

एसपी देहात के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बदमाश का नाम सूरा उर्फ रामेश्वर उर्फ सुरेश है, जो थाना शेरगढ़ के विशंभरा का निवासी है. बदमाश के ऊपर 9 से अधिक मुकदमे दर्ज है और यह थाना शेरगढ़ क्षेत्र का टॉप टेन बदमाश है. बदमाश को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 60 लाख की डकैती करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से एक घायल

Last Updated :Mar 24, 2023, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.