ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में न्यायालय का फैसला मान्य होगा

author img

By

Published : May 19, 2022, 8:36 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में न्यायालय का जो भी फैसला आएगा वह मान्य होगा.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में न्यायालय का फैसला मान्य होगा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में न्यायालय का फैसला मान्य होगा

मथुराः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक राजस्थान भरतपुर जिले के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करके मथुरा लौटे. गिरिराज जी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले पर कोर्ट का जो फैसला होगा वह मान्य होगा. ध्यान रखा जाएगा कि किसी तरह की कोई कानून व्यवस्था खराब न हो. किसी भी व्यक्ति को कानून नहीं तोड़ने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और देश में न्यायपालिका है, जो भी न्यायपालिका का आदेश होगा वह सबको मान्य होगा. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जाएंगी. सभी अस्पतालों में मरीजों को दवाएं समय से उपचार मिलता रहे, यह सरकार की कोशिश रहेगी.

मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी लोगों के घरों में खुशहाली हो, सब स्वस्थ रहें, उत्तर प्रदेश का बहुत तेजी के साथ विकास हो, इसके लिए प्रार्थना की गई है. प्रभु आशीर्वाद देकर के तेजी से उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने वाले हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो भी माननीय न्यायालय निर्णय देगा वह मान्य होगा, क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, हम लोग फैसले का अनुपालन करेंगे. शांति व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा. किसी को भी कानून नहीं तोड़ने दिया जाएगा. कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी, पुलिस पूरी तरह से काम कर रही है और किसी भी स्थिति में उत्तर प्रदेश की कानून की व्यवस्था को हम बिगड़ने नहीं देंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बांके बिहारी मंदिर भी दर्शन करने जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी सर्वे को लेकर दूसरा बड़ा खुलासा, मस्जिद में मिले कमल, त्रिशूल, डमरू के चिह्न!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.