ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या! बरसाना में मंदिर के पीछे मिला बाबा का शव

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 7:43 PM IST

मथुरा के बरसाना मंदिर के पीछे बाबा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.

etv bharat
बरसाना थाना क्षेत्र

मथुराः बरसाना थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा रानी मंदिर के पीछे सोमवार को बाबा श्याम सुंदर दास उर्फ मोनी बाबा (40) का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव पर गोली लगने के निशान थे. वहीं, बाबा के शव के पास एक तमंचा और कुछ गोलियां पड़ी हुई मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बाबा ने आत्महत्या की है या हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि बाबा की गौशाला से लगातार गाय चोरी हो रही थी, जिसको लेकर वह काफी परेशान थे.

एसपी देहात श्रीश चंद
सूचना मिलते ही एसपी देहात श्रीश चंद गोवर्धन सीओ गुंजन सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने श्याम सुंदर दास बाबा की मौत को बड़ा निंदनीय बताया. लोगों का कहना है कि राधा रानी के धाम बरसाना में ब्रह्मा चल पर्वत की तलहटी में एक परम वैष्णव गौ भक्त महात्मा की मौत बड़ी निंदनीय है.

पढ़ेंः छेड़छाड़ से परेशान होकर 8वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, मुकदमा दर्ज

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को देखकर प्रतीत होता है कि यह घटना श्याम सुंदर दास बाबा ने खुद ने ही की है. यह तो ऊपर वाला ही बता सकता है कि यह घटना हत्या है या आत्महत्या, लेकिन यह घटना बड़ी ही निंदनीय है. लोगों ने बताया कि श्याम सुंदर दास बाबा की गोशाला थी. गोशाला में वह अपनी गायों की सेवा किया करते थे, लेकिन कई बार इनकी गाय चोरी हो गई. बाबा गायों की चोरी को लेकर और कुछ आश्रम के विवाद को लेकर दुखी रहते थे.

एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि श्याम सुंदर दास बाबा उर्फ मोनी बाबा का शव पहाड़ी पर मिला है. इस संदर्भ में जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. बाबा के हाथ के पास एक तमंचा बरामद हुआ. संपूर्ण प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा और इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी. बाबा के शव के पास कुछ गोलियां भी मिली हैं. साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं, संपूर्ण विधिक कार्रवाई करने के बाद ही स्पष्ट रूप से घटना का कारण बताया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.