ETV Bharat / state

Watch video : मथुरा में पुलिसकर्मी ने चलाए लात-घूंसे तो महिला ने चप्पल से पीटा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 8:04 PM IST

मथुरा में एक पुलिसकर्मी और महिला के बीच सोमवार को सरेराह मारपीट (Fight between policeman and woman) हो गई. इसका एक वीडियो भी वायरल (video viral) हो गया. मामले की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को भी हुई है. इसकी जांच की जा रही है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा में पुलिसकर्मी और महिला के बीच मारपीट का वायरल वीडियो.

मथुरा: धर्मनगरी में एक पुलिसकर्मी और महिला के बीच सरेराह मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. मामला सोमवार का ही बताया जाता है. वीडियो में पुलिसकर्मी महिला पर लात चलाते दिखता है, जिसके बाद महिला उसे चप्पल से पीटती है. मारपीट का यह वीडियो चर्चा में हैं. अब पुलिस के आलाधिकारी इस घटना की जांच कराने की बात कह रहे हैं.

वृंदावन क्षेत्र की रहने वाली महिला सोमवार दोपहर अपने मकान के लिए टाइल्स लेकर ऑटो से जा रही थी. तभी कैलाश नगर मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मी चंद्रवीर ने उसे रोका. बताते हैं कि पुलिसकर्मी की महिला से कहासुनी हो गई. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी महिला पर लात-घूंसे चलाता दिखता है. इसके बाद महिला ने भी उसे चप्पल से पीटना शुरू कर दिया. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिसकर्मी और महिला के बीच मारपीट होते देख चौराहे पर भीड़ लग गई. लोगों ने बीच-बचाव भी किया. इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया. महिला ने पुलिसकर्मी पर तमाम आरोप लगाए हैं. पुलिसकर्मी चंद्रवीर वृंदावन कोतवाली में तैनात बताया जाता है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. मामले की जानकारी की जा रही है. वीडियो में महिला एक पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी और मारपीट कर रही है. इस मामले में जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इधर, इस घटना का वीडियो आम लोगों के साथ ही पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : Mathura Junction: मथुरा रेल हादसे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, वीडियो कॉल पर था कर्मचारी

यह भी पढ़ें : मथुरा: कूड़ा डालने को लेकर महिला के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.