ETV Bharat / state

12 दिन पहले घर से निकली 8वीं की छात्रा का मिला शव, परिजनों ने युवक पर लगाया अपहरण का आरोप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 6:45 PM IST

मथुरा में आज यमुना टीला पर एक किशोरी का शव (Girl Murder in Mathura) मिला. किशोरी घर से दौड़ लगाने की बात कहकर घर से निकली थी. वहीं, परिजनों ने एक युवक पर अपहरण करने की आशंका जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा में छात्रा का शव मिला

मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दामोदरपुरा के यमुना टीला पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किशोरी का शव तैरता हुआ मिला. शव को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच की. किशोरी की शिनाख्त जमुना पार थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई.

परिजनों के अनुसार, 20 दिसंबर को किशोरी दौड़ लगाने के लिए घर से कहकर निकली थी. वहीं, जब काफी देर हो गई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 22 दिसंबर को किशोरी की गुमशुदगी दर्ज की. वहीं, परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर किशोरी को परेशान करने और उसका अपहरण करने की आशंका जताई. परिजनों का आरोप था कि पुलिस द्वारा पूरे मामले में लापरवाही बरती गई. समय रहते अगर किशोरी की तलाश की जाती तो आज किशोरी जीवित होती.

एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि एक शव मिला है. बच्ची की शिनाख्त हो गई है. बच्ची के परिजनों से बातचीत करके आगे की कार्यवाही की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर पति ने की आत्महत्या, पत्नी ने रेप का आरोप लगाकर पहले भिजवाया था जेल

यह भी पढ़ें: खुद को मृत दिखाने के लिए सहेली को जिंदा जला दिया फिर प्रेमी से कर ली शादी, अब उम्रभर काटेगी जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.