ETV Bharat / state

सीएम योगी ने मथुरा वासियों को दी दूध प्रशिक्षण उत्पादन केंद्र की सौगात

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 11:00 PM IST

सीएम योगी ने मथुरा वासियों को दी दूध प्रशिक्षण उत्पादन केंद्र की सौगात
सीएम योगी ने मथुरा वासियों को दी दूध प्रशिक्षण उत्पादन केंद्र की सौगात

सीएम योगी ने बुधवार को मथुरा में भक्ति वेदांत परिसर में बने कृष्ण बलराम मंदिर और दूध प्रशिक्षण उत्पादन केंद्र का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद हेमा मालिनी सहित तमाम बीजेपी नेता व इस्कॉन संस्था के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे.

मथुरा: सीएम योगी ने बुधवार मथुरा के आझई गांव में इस्कॉन संस्था की भक्ति वेदांत परिसर में बने कृष्ण बलराम मंदिर और दूध प्रशिक्षण उत्पादन केंद्र का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद हेमा मालिनी सहित तमाम बीजेपी नेता व इस्कॉन संस्था के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे.

मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज मुझे इस्कॉन के परिसर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. सबसे पहले सीधे यहां के चेयरमैन और सदस्यों को मैं धन्यवाद देता हूं. उन सब के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि आज यहां भव्य मंदिर व दुग्ध प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण हुआ है.

सीएम ने कहा आज दो कलियां एक साथ जुड़ी हैं. भगवान श्रीकृष्ण बलराम जी की प्रतिमा रखी गई है, तो वहीं दुग्ध उत्पादन डेरी का भी उद्घाटन किया गया है. मैं यहां की गौशाला में भी गया हूं, भारतीय गोवंश यहां पर देखने को मिले हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि गायों की अच्छी तरह देखभाल हो. उत्तर प्रदेश सरकार ने आश्रित गोवंश को गौशाला में रखा है.

संबोधन के समय हेमा मालिनी ने कहा आज वृंदावन में एक और नया अध्याय जुड़ा है. कृष्ण-बलराम मंदिर का उद्घाटन किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को उत्तम बनाने का काम किया है. हेमा मालिनी ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाएं लाकर प्रदेश को भारत के नए निर्माण में योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी सनातन धर्म को मजबूत करने में काफी मेहनत कर रहे हैं. उनके इस कल्याणकारी कार्य में हम सभी उनके साथ हैं.

इसे पढे़ं- लखनऊ के लहंगे ने तुड़वाई शादी, हल्द्वानी कोतवाली में जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.