ETV Bharat / state

ब्रज रज उत्सव का मान बढ़ाएंगी फिल्मी हस्तियां, हुनर हाट में लगेंगे देशभर के स्टॉल

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 9:24 PM IST

वृंदावन में 10 से 19 नवंबर तक आयोजित होने वाले ब्रज रज उत्सव का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 10 नवंबर को पहुंच रहे हैं. सोमवार को सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया.

ETV BHARAT
ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम स्थल का सांसद हेमा मालिनी ने किया निरीक्षण.

मथुरा: वृंदावन स्थित कुंभ संरक्षित मेला भूमि पर होने वाले ब्रज रज उत्सव को लेकर तैयारियां जा रही हैं. इस आयोजन में ग्लैमर का तड़का के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के उत्पाद हस्तकला प्रसिद्ध खानपान के स्टालों को लगाने के लिए हुनर हाट का भी आयोजन होगा. कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) और उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा पहुंची. उन्होंने बताया 10 नवंबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में फिल्मी कलाकार मशहूर सिंगर भाग लेंगे.

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से आयोजित ब्रजरज उत्सव का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 10 नवंबर को पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं. स्वयं सांसद हेमा मालिनी ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां भव्य कार्यक्रम होगा. आयोजन में पूरे देश का एक स्वरूप देखने को मिलेगा.

ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम स्थल का सांसद हेमा मालिनी ने किया निरीक्षण.
सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि ब्रज रज उत्सव में बॉलीवुड के कई कलाकारों का 2 दिन का कार्यक्रम था, लेकिन वह किसी कारण से आ नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते वह कार्यक्रम बाद में रखा जाएगा. उद्घाटन के बाद शाम को क्लासिकल डांस गायन का प्रोग्राम होगा.


आयोजन के पहले दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा और दूसरे दिन सुरेश वाडकर का कार्यक्रम है. उसके बाद पुनीत इसार महाभारत प्ले करेंगे. इसी क्रम कैलाश खेर, अनु कपूर की प्रस्तुतियां लोगों को देखने को मिलेंगी. हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम होगा .इसके अलावा मथुरा के जितने भी कलाकार हैं, उनको भी 6:00 बजे से कार्यक्रम के लिए रोज एक घंटा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-हारी हुई सीटों पर जीत पक्की करने के लिए बीजेपी ने निकाला है ये फॉर्मूला

वहीं, हुनर हाट का केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आयोजन कराया है. वहीं, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा यहां मिनी भारत की झलक लोगों को देखने को मिलेगी. यहां लगभग 160 क्राफ्ट के स्टाल लगेंगे और लगभग 40 से 50 फूड कोर्ट प्रदेश के अलग-अलग जिलों और देश के तमाम हिस्सों के लगेंगे. खासतौर से ब्रज की चाट पकौड़ी, ब्रज की कचोरी, जलेबी, ब्रज के आलू की जलेबी. ब्रज की बेड़ई, ब्रज की रबड़ी, सोन पपड़ी समेत ब्रज के खानपान की भव्य छटा यहां आपको देखने को मिलेगी. मंत्री का अनुमान है कि आयोजन में हुनर हाट में देश भर से श्रद्धालु भक्त आएंगे. भगवान बांके बिहारी के दर्शन भी करेंगे और क्राफ्ट मेले का आनंद भी लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.