ETV Bharat / state

मथुराः मोटरसाइकिल चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में चेकिंग के दौरान पुलिस और स्वाट टीम ने मोटरसाइकिल चोरी कर रहें गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से पुलिस ने 18 मोटरसाइकिलें और कारतूस भी बरामद किए है.
मोटरसाइकिल चोरी कर रहें गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

मथुराः जिले में लंबे समय से मोटरसाइकिल चोरी कर रहें गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असला और चोरी की गई 18 मोटरसाइकिलें बरामद की. इस गैंग की तलाश पुलिस काफी लंबे समय से कर रही थी.

मोटरसाइकिल चोरी कर रहें गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: ई-रिक्शा लुटेरे गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, दो ई-रिक्शा बरामद

बाइक चोरी कर रहें गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार-

  • जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी.
  • चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में चेकिंग ऑपरेशन शुरू किया गया.
  • मुखबिर की सूचना पर थाना गोविंद नगर पुलिस और स्वाट टीम ने मसानी चौराहे पर चेकिंग शुरू की.
  • चेकिंग के दौरान बिना नंबर की दो बाइकों को पुलिस ने रुकने को कहा.
  • मोटरसाइकिल सवार पांच शातिर चोर मोटरसाइकिलों को छोड़कर भागने का प्रयास किए.
  • पुलिस और स्वाट टीम के रहते चोर भागने में असफल रहें और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
  • चोरों के पास से 18 मोटरसाइकिलें और कारतूस भी बरामद किए गए.

वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को अवैध असलहा और चोरी की 18 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वाहन चोर गैंग के सदस्य बड़ी ही चालाकी मोटरसाइकिलों के पार्ट्स को चेंज कर मोटरसाइकिलों को बेच दिया करते थे.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Intro:थाना गोविंद नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा बाइक चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पकड़े गए अभियुक्तों के पास से अवैध असला के साथ चोरी की गई 20 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है. यह गैंग लंबे समय से मथुरा में सक्रिय था जिसकी काफी लंबे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी.


Body:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शहर में बढ़ती हुई बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु ,दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना गोविंद नगर पुलिस स्वाट टीम के संयुक्त चेकिंग ऑपरेशन के दौरान, मुखबिर की सूचना पर मसानी चौराहे पर वृंदावन की ओर से आते हुए बिना नंबर की दो स्प्लेंडर बाइक पर सवार 5 शातिरौं को चेकिंग हेतु, पुलिस द्वारा रोका गया तो ,मोटरसाइकिल सवारों के द्वारा मोटरसाइकिलों को छोड़कर भागने का प्रयास किया गया .परंतु पुलिस की सजगता व सक्रियता के कारण उक्त मोटरसाइकिल सवारों को मय मोटरसाइकिलों के, पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम पूछते हुए उनकी तलाशी ली गई तो एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर और नाजायज असला व कारतूस बरामद हुए. पकड़े गए पांचों शातिरौं की निशानदेही पर, थाना फरह क्षेत्र अंतर्गत सारस्वत पारा से एक अभियुक्त रामू शर्मा, जो कि बाइक मिस्त्री का काम करता है ,कि घर से उक्त मोटरसाइकिल के अतिरिक्त 16 अन्य मोटरसाइकिलें तथा दो मोटरसाइकिलों की चेसिस व अन्य पार्ट खुले हुए बरामद हुए. सभी अभियुक्त गण राजू शर्मा के माध्यम से मोटरसाइकिलों के पार्ट्स चेंज कर आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे.


Conclusion:थाना गोविंद नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए मुखबिर की सूचना पर ,वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को अवैध असलहा व चोरी की 20 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह वाहन चोर गैंग के सदस्य बड़ी ही चालाकी से चोरी की मोटरसाइकिलों के पार्ट्स को चेंज करा कर मोटरसाइकिलों को बेचकर लाभ कमाते थे.
बाइट -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शलभ माथुर
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.