ETV Bharat / state

मथुरा: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 8:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में गैस टैंकर चालक लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हो गया. हादसे के बाद सड़क पर चल रहे काफी लोगों को गैस टैंकर ने रौंद दिया. हादसे में घायल अतीक नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र में गैस टैंकर चालक की लापरवाही के चलते रविवार रात में ट्रक हादसे का शिकार हो गया था. हादसे में सड़क पर चल रहे काफी लोगों को गैस टैंकर ने रौंद दिया था. वहीं अनियंत्रित होते हुए गैस टैंकर रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा. रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी और गैस टैंकर के बीच टक्कर हो गयी. भीषण हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें 26 साल के युवक अतीक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

जानें क्या था सड़क हादसे का पूरा मामला-

  • मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र में रविवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ.
  • हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गये.
  • घर जाते समय युवक की बाइक में गैस कैप्सूल ने पीछे से टक्कर मारी थी.
  • गैस कैप्सूल ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीधा रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा.
  • ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी ने गैस कैप्सूल को टक्कर मार दी जिससे उसके परखच्चे उड़ गए.

रविवार रात्रि को राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी मोहल्ला का रहने वाला अतीक और शाहरूख नाम के दो युवक अपनी-अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी जमुनापार थाना क्षेत्र के घोषना गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गैस कैप्सूल ने दोनों बाइकों में टक्कर मार दी. जिसमें दो बाइकों पर सवार तीन युवक घायल हो गए. वहीं गैस कैप्सूल अनियंत्रित होते हुए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा. रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी ने गैस कैप्सूल को टक्कर मार दी. मालगाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैस कैप्सूल का मलबा आसमान में उछलता हुआ अतीक के ऊपर जा गिरा. जिसकी वजह से अतीक को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Intro:जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घोषना गांव के नजदीक एक गैस कैप्सूल चालक की लापरवाही के चलते रविवार रात्रि अनियंत्रित हो गया था. जिसके कारण सड़क पर चल रहे काफी लोगों को गैस कैप्सूल ने रौंद दिया था. वहीं अनियंत्रित होते हुए गैस कैप्सूल रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा .जिसके कारण रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी ने गैस कैप्सूल के परखच्चे उड़ा दिए. भीषण हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें 26 वर्षीय अतीक की उपचार के दौरान मौत हो गई.


Body:दरअसल रविवार रात्रि राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी मोहल्ला के रहने वाले ,26 वर्षीय अतीक व 25 वर्षीय शाहरूख व 24 वर्षीय सोहेल मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय मार्केट से अपना कार्य खत्म कर अपने घर के लिए जा रहे थे. तभी जैसे ही वह जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोषना गांव के नजदीक पहुंचे तो, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गैस कैप्सूल ने अनियंत्रित होते हुए दोनों मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी .जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे ,और घायल हो गए. वहीं गैस कैप्सूल अनियंत्रित होते हुए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा .रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी ने गैस कैप्सूल के परखच्चे उड़ा दिए. वही मालगाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैस कैप्सूल का मलबा आसमान में उछलता हुआ 26 वर्षीय अति के ऊपर जा गिरा, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई .वहीं इस हादसे में और अन्य कई लोग भी घायल हुए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.


Conclusion:दरअसल रविवार रात्रि एक गैस कैप्सूल जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव घोषना के नजदीक चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होते हुए सड़क पर चल रहे राहगीरों को रौंदता हुआ रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा .वहीं रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी ने गैस कैप्सूल के परखच्चे उड़ा दिए. इस भीषण सड़क हादसे में सड़क पर चल रहे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों में से उपचार के दौरान 26 वर्षीय अति की मौत हो गई.
बाइट- मृतक के परिजन अंसार
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.