ETV Bharat / state

मथुरा: वैलेंटाइन वीक का 14 परिवारों को तोहफा, फिर से मिल गये बिछड़े जोड़े

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 7:19 PM IST

etv bharat
न्यायिक परिसर में 14 जोड़ों को मिलाया गया

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पहली लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान 14 जोड़ों की सुलहनामा न्यायिक परिसर में कराया गया. सभी दंपतियों को दोबारा से झगड़ा न करने की और कभी अलग न होने की कसमें दिलाईं.

मथुरा: वर्ष 2020 की पहली लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें 14 जोड़ों का सुलहनामा न्यायिक परिसर में कराया गया. यहां पतियों ने अपनी पत्नियों को फूलों की माला पहनाकर इजहार कर, उनके साथ रहने का वचन दिया. एक दूसरे के साथ हुई गलतफहमियों को भुलाकर हमेशा हमेशा के लिए यह दंपति वैलेंटाइन डे वीक में एक हो गए. इस दौरान दंपतियों ने दोबारा से झगड़ा न करने की और कभी अलग न होने की कसमें दिलाई गईं.

न्यायिक परिसर में 14 जोड़ों को मिलाया गया
वैलेंटाइन डे वीक, लंबे समय से एक दूसरे से दूर रह रहे दंपतियों के लिए एक नई सौगात लेकर आया. मथुरा के न्यायिक परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में 14 ऐसे जोड़ों को मिलाया गया. जो लंबे समय से मनमुटाव के चलते एक दूसरे से अलग थे. राष्ट्रीय लोक अदालत के हस्तक्षेप पर टूटते हुए 14 परिवारों को फिर से एक सूत्र में पिरो कर जोड़ने का कार्य किया गया.

इसे भी पढ़ें:- संत वैलेंटाइन की याद में परिवार एकता दिवस मनाएंगे सीएमएस के विद्यार्थी


यह परिवार वह थे जिनमें घरेलू हिंसा के कारणों को लेकर न्यायालय में मुकदमें विचाराधीन थे. न्यायालय द्वारा पहल करते हुए पति पत्नी के बीच बनी आपसी असामंजस्य दूर करने की अनोखी पहल की गई . इसके तहत पति पत्नी के बीच आपसी विवाद को दूर करते हुए उनके बीच सामंजस्य स्थापित किया गया और परिवारों को जोड़ दिया गया.


वर्ष 2020 की पहली लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें पेंडिंग में पड़े हजारों न्यायिक मामलों को निस्तारित करने की पहल की गई. अधिकतर जमीनी विवाद, पुराने मुकदमेबाजी और पारिवारिक विवादों का भी निस्तारण किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेषकर टूटते हुए परिवारों को एक बार फिर से जोड़ने की पहल की गई.
-साधना रानी ठाकुर, जिला जज

Intro:.Body:.Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.