ETV Bharat / state

शिवपाल सिंह यादव बोले, आरक्षण बचाने के लिए समाजवादियों को सड़कों पर उतरना होगा

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:07 PM IST

मैनपुरीः
मैनपुरीः

इटावा में शिवपाल सिंह यादव (Shivapal Singh Yadav) ने मीडिया से बातचीत करते हुए सभी प्रदेश वासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाना है.

मैनपुरी में शिवपाल सिंह यादव ने कही ये बातें..

मैनपुरीः शिवपाल सिंह यादव (Shivapal Singh Yadav) सोमवार को इटावा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें नए साल की बधाईयां दी. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जानता पार्टी और बीएसपी पर जमकर हमला बोला.

शिवपाल सिंह यादव (Shivapal Singh Yadav) मीडिया से बातचीत करते हुए आरक्षण के सवाल पर कहा कि हम जितने समाजवादी थे, सबको आरक्षण के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी थी. अब आरक्षण बचाने के लिए हम सभी समाजवादियों को लड़ाई लड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब सड़कों पर संघर्ष होगा. निकाय चुनावों पर उन्होंने कहा कि सरकार के पास बहुत समय था, जब दो ढाई साल पहले सुप्रीम कोर्ट का आदेश था तभी आरक्षण लागू करके चुनाव करना चाहिए था. लेकिन बीजेपी सरकार पिछड़े वर्ग के आरक्षण को खत्म करना चाह रही है. फिर उसके बाद दलित लोगों का आरक्षण खत्म करना चाहेगी. अब समाजवादी लोगों का संघर्ष सड़कों पर चलेगा.



वहीं, 2024 के चुनाव की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि जिस तरह समाजवादी पार्टी (Etawah Samajwadi Party) और जनप्रतिनिधियों के साथ उत्पीड़न हो रहा है. पूरे प्रदेश में झूठे मुकदमों में फंसाकर लोगों को जेलो में भेजा जा रहा है. हम किसी भी कीमत में यह उत्पीड़न बर्दास्त नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी के लोगों पर कहीं भी उत्पीड़न होगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) कहा कि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय विचार धारा नहीं हैं. इस सवाल के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकालकर अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के जो आदेश होंगे उसपर ही हम चलेंगे. वहीं, लोकसभा चुनाव के लिऐ तीसरे मोर्चे के गठन पर उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा हमें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी. उसे हम बखूबी से निभायेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार को हटाना है.

बसपा पार्टी अध्यक्ष मायावती के बयान पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता उनके बारे में जानती है. वह किससे मिली हुई हैं. वह किसके लिऐ काम करती हैं. अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है. उनकी बातों में कोई नहीं आने वाला है. उन्होंने निकाय चुनाव पर कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से स्थानीय चुनाव लड़ेगी तथा भारी बहुमत से जीतकर आयेगी. इसके लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किया मोदी और योगी पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.