ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किया मोदी और योगी पर हमला

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 6:51 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले यूपी में कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने नोटबंदी, महंगाई और कश्मीर में टारगेट किलिंग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला (Pramod Tiwari criticized Narendra Modi). पंचायत चुनाव टाले जाने के लिए उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.

लखनऊ : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Congress leader Pramod Tiwari ) ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला बोला. लखनऊ में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के पहले ही दिन देशवासियों को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि करके तोहफा दिया है. जब भी कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा होता है. तब हर उपभोक्ता को किसी न किसी रूप में उसका अंशदान देना पड़ता है. मोदी सरकार आम आदमी की जेब पर डाका डालकर अडानी और अंबानी जैसे अपने चंद मित्र पूंजीपतियों की जेब भर रही है.

विपक्षी दलों के समर्थन का दावा : भारत जोड़ो यात्रा के लिए जिस तरह से विपक्षी दलों का समर्थन मिला है, वह यह बताने के लिए काफी है कि विपक्ष इस मुहिम में हमारे साथ है. सभी विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहती हैं. 2024 के चुनाव शुरू होने तक विपक्ष एक साथ इस मुद्दे पर खड़ा होगा. सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी की प्रक्रिया को लेकर दायर याचिका खारिज होने के सवाल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी लागू करने की प्रोसिजर को सही माना है. इस बात को तो लोकसभा में भी सरकार ने चर्चा के दौरान सबके सामने रखा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या नोटबंदी के बाद से विदेशों में जमा काला धन वापस आ गया, इस पर कोर्ट ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नोटबंदी के कारण पड़ने वाले विपरीत प्रभाव का आकलन किया था, वह आज सही साबित हो रहा है.

निकाय चुनाव टले नहीं, टाले गए हैं : प्रमोद तिवारी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश में टले निकाय चुनाव को लेकर योगी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव टले नहीं, टाले गए हैं. योगी सरकार की ओर से हाईकोर्ट के सामने ऐसे परिस्थितियां पैदा की गईं, ताकि यह चुनाव टल जाए. जिला पंचायत चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारी थी. उसे कई जिलों में 1 से 2 सीटें ही मिलीं. बाद में जिला प्रशासन से दबाव डालकर उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा लिया. पर इसमें ऐसा नहीं होगा. यहां जनता को सीधे वोट देना है. ऐसे में भाजपा ने ओबीसी आरक्षण में खेल कर चुनाव टाला है.

कश्मीर को लेकर सरकार झूठ बोल रही
प्रमोद तिवारी ने कहा है कि नये साल के शुरू होते ही जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना हुई. जिसमें 4 लोगों की जाति-धर्म पूछकर और आधार कार्ड देखकर हत्या कर दी गयी. सोमवार सुबह जिस तरह बम धमाके में कई लोग घायल हुए, उससे जम्मू कश्मीर में भय और आतंक का वातावरण व्याप्त हो गया है. सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में पलने वाले नेता जिस तरह नफरत और घृृणा फैला रहे हैं. उसकी कीमत घाटी में रहने वालों को चुकानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ धारा- 370 को हटाकर घाटी में अमन- चैन स्थापित करने का झूठा शंखनाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कर रहे हैं. दूसरी तरफ हिंसक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. इन हमलों से उनका दावा पूरी तरह खोखला साबित होता है. भारतीय सेना में दम - खम है, साहस है परन्तु केन्द्र सरकार की गलत नीतियां एवं तुष्टीकरण के कारण जम्मू कश्मीर में आतंकवाद नियंत्रित नहीं हो पा रहा है. भारतीय जनता पार्टी जब भी सत्ता में आती है या किसी अन्य को समर्थन देती है, जैसे वर्ष 1990- 91 में उसने विश्वनाथ प्रताप सिंह को समर्थन दिया था अथवा स्वयं सत्तारूढ़ होती है तो आतंकवाद हमेशा बढ़ता है.

पढ़ें : अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, भारत जोड़ो यात्रा के लिए दीं शुभकामनाएं

Last Updated : Jan 2, 2023, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.