ETV Bharat / state

मैनपुरी: आबकारी मंत्री ने 70 दिव्यांगों को बांटे उपकरण, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:16 PM IST

etv bharat
मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने 70 दिव्यांगों को उपकरण बांटे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

मैनपुरी: जिले के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने 70 दिव्यांगों को अलग-अलग उपकरण और सामग्री का वितरण किया. इसके साथ ही उन्हें शासन की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. भाजपा की तरफ से नगरपालिका के शहीद पार्क में दिव्यांग जन सहायता कार्यक्रम किया गया.

दिव्यांगों को कैलिपर वाकिंग, स्टिक, चश्मे और तिपहिया का वितरण किया गया. आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा दिव्यांगों की मदद के लिए शासन की ओर से विभिन्न योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है. इसके साथ ही इनमें पंजीकृत पात्रों को लाभ दिया जा रहा है.

आबकारी मंत्री ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां
नगर पालिका में संचालित कार्यक्रम के दौरान आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस सरकार ने कोरोना काल में भी लाखों-करोड़ों गरीबों के लिए बजट दिया है. इस दौरान सरकार ने खाद्यान्न के भंडार खोल दिए हैं. साथ ही कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे यह इस सरकार ने सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि अगर हम कश्मीर जाते थे तो हमें दोहरी पहचान की जरूरत पड़ती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने कर दिखाया कि पूरा भारत एक है. उन्होंने कहा कि हमारी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देकर उनका जीवन ही समाप्त कर दिया जाता था. भाजपा ने कानून बनाकर ऐसा करने वालों को सबक सिखाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.