ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:19 PM IST

महोबा की श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
etv bharat

महोबा: जिले में एक के बाद एक लगातार हो रहे सड़क हादसे यातायात पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आज फिर एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या है मामला
ये हादसा श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के बिलखी तिगैला के पास हुआ. जहां ज्योरैया गांव के रहने बाले पूरन अहिरवार का पुत्र प्रहलाद श्रीनगर कस्बे से काम निपटाकर बाइक से गांव वापस लौट रहा था. इस दौरान जब वह बिलखी तिगैला के पास पहुंचा, तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेें-युवती का अस्पताल पर आरोप, बंद कर दी गई ऑक्सीजन सप्लाई

एसआई प्रभाकर उपाध्याय ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र में युवक घायल अवस्था मे पड़ा मिला था. युवक को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया है. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.