ETV Bharat / state

पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला, 15 दिनों से दोनों में चल रहा था झगड़ा, वारदात के बाद आरोपी फरार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 7:47 AM IST

महोबा में एक पति ने कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या (mahoba husband murder wife)कर दी. कई दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

प्ेप
पि्ेप

महोबा : जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पति ने दिनदहाड़े अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. कई दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. घटना के दौरान बच्चे स्कूल गए थे. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना शनिवार की है.

बच्चे गए थे स्कूल, पति ने पत्नी को मार डाला : चरखारी कोतवाली प्रभारी गणेश गुप्ता ने बताया कि मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रिवई गांव का है. यहां की रहने वाली 45 वर्षीय कौशल्या श्रीवास का पिछले 15 दिनों से पति पप्पू श्रीवास से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को दोनों के बच्चे सूजान, दीपू और पुत्री रक्षा स्कूल गए थे. इस दौरान फिर से पति-पत्नी में विवाद हो गया. इस दौरान पशुबाड़े में पप्पू ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन : चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. महिला के एक बेटे ने बताया कि मम्मी-पापा में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. घटना के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दबंग भाइयों ने मौसी को घर से घसीट कर डंडों व लोहे के रॉड से पीटा, सिर में लगे 25 टांके, दोनों गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.