ETV Bharat / state

यूपी और उत्तराखंड में हो रहे बदलाव से भाजपा की सरकारों का जाना तय: सचिन पायलट

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 6:22 PM IST

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर महराजगंज जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने आए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यूपी और उत्तराखंड में जो बदलाव हो रहा हैं, उससे भाजपा की सरकारों का जाना तय है.

UP Assembly Election   Up Assembly Elections 2022   यूपी इलेक्शन की खबरें   up news today  latest news in hindi  news in hindi  latest news in Maharajganj Maharajganj news in hindi  Maharajganj ki taja khabar  महराजगंज की खबरें  महराजगंज की ताजा खबर
यूपी और उत्तराखंड में जो बदलाव हो रहा है, उससे भाजपा की सरकार जाना तय: सचिन पायलट

महराजगंज: विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए महराजगंज पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जो बदलाव हो रहा है, उससे भाजपा की सरकारों का जाना तय है.

पनियरा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शरदेन्दु पांडेय और फरेंदा विधानसभा से वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में रोडशो के दौरान सचिन पायलट का कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने स्वागत किया.

यूपी और उत्तराखंड में हो रहे बदलाव से भाजपा की सरकारों का जाना तय

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब जनता की आवाज उठानी थी तो विपक्षी पार्टियां गायब रहीं. सिर्फ कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने ही मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई और जनता की आवाज उठाई.

चाहे हाथरस हो, उन्नाव या लखीमपुर खीरी का मामला रहा हो, हर जगह पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस व प्रदेश प्रभारी बहन प्रियंका गांधी ने ही लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेसी लड़ रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस इस चुनाव में मजबूत बनकर उभरेगी.

भाजपा सरकार का जाना तय है. बहुत दिनों बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है जिसका फैसला 10 मार्च को रिजल्ट आने पर पता चलेगा.

यह भी पढ़ें : UP Election 2022: मुख्तार, धनंजय, अभय सिंह जैसे बाहुबलियों का भविष्य तय करेगा ये चुनाव


फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के फरेंदा कस्बे में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में एक सभा को संबोधित कर जनता जनार्दन से वीरेंद्र चौधरी को वोट करने की अपील की. सचिन पायलट ने योगी और मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए डबल इंजन की सरकार को 10 मार्च को सीज कर देने की बात कही. साथ ही साथ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इस दौरान सचिन पायलट ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस की सरकार में महंगाई नहीं थी. कांग्रेस की सरकार ने किसानों के हक की लड़ाई लड़ी लेकिन डबल इंजन की सरकार ने देश की जनता के साथ छल किया. जनता अब सरकार की नीतियों को समझ चुकी है. इस बार बदलाव की हवा साफ दिखाई दे रही है.

मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि वीरेंद्र चौधरी जी भारी बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं. अलग-अलग पार्टियों के नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन इस बार पहले से बेहतर होगा.

दावा किया कि उत्तराखंड और यूपी में भाजपा का जाना तय है. कहा कि भाजपा के नेता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह बात करते हैं 80 बनाम बीस की. वह समझ रहे हैं कि वोट लेने का यही तरीका सही है. हालांकि जनता समझदार है. उनके बहकावे में नहीं आने वाली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 24, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.