ETV Bharat / state

मोदी-योगी की सरकार ने गरीबों के आंसुओं को पोंछा, पिछली सरकारें तो लूटती थींः मंत्री दयाशंकर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 8:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

महराजगंज जिला प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु विकसित भारत यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

महराजगंज में पहुंची विकसित भारत यात्रा.

महराजगंज: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत लखिमा थरूआ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने हिस्सा लिया. इस दौरान मंत्री ने जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि आम लोगों के हितों की गारंटी स्वयं प्रधानमंत्री लेते हैं. पहले आलम यह था कि योजना का शिलान्यास एक सरकार तो उद्घाटन दूसरी सरकार करती थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन दोनों करते हैं. साथ ही उनका धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करते हैं. इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। मोदी–योगी की सरकार गरीबों के आंसुओं को पोछने का काम कर रही है। यह रथ प्रत्येक गांव तक पहुंचेगी, जिसके द्वारा शत–प्रतिशत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा.

दरवाजे पर मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ
मंत्री ने कहा कि प्रत्येक बहन को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, दिव्यांग को पेंशन, निराश्रित महिला को पेंशन और हर व्यक्ति का राशन कार्ड उसके दरवाजे पर बनेगा. इसके अलावा अन्य सभी योजनाओं का लाभ हमारे गरीब भाई–बहनों को उनके दरवाजे पर मिलेगा. जाति के नाम पर राजनीति करने वालों ने गरीबों को जातियों में बांटा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब की कोई जाति नहीं होती. देश में केवल चार जातियां हैं, गरीब, महिला, किसान और नौजवान। मोदी जी ने गरीबी का जीवन जीया, इसलिए गरीबों की पीड़ा को समझते हैं। इसलिए उसे मुफ्त राशन दे रहे हैं. 5 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा और आवास दे रहे हैं.

पीएम मोदी का सपना-कोई भी गरीब न रहे
महिलाओं की पीड़ा को समझते हैं. इसलिए उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन दे रहे हैं, उन्हे शर्मिंदा न होना पड़े, इसलिए व्यक्तिगत शौचालय दिया. किसानों को किसान सम्मान निधि दे रहे हैं. नौजवानों को रोजगार दे रहे हैं, पीएम स्वनिधि से स्वरोजगार मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी ने सभी योजनाओं को इन्ही चार जातियों के लिए तैयार किया है. विकसित भारत के माध्यम से प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी किसान, महिला, नौजवान गरीब न रहे.

लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी पर किया विश्वास
मंत्री ने कहा कि गारंटी तो सभी दल देते हैं, लेकिन लोगों ने पीएम की मोदी गारंटी पर विश्वास किया, जिसका उदाहरण हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम हैं. कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से दुनिया परेशान रही लेकिन भारत तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. जनपद में रेल लाइन का कार्य हो रहा है. पास ही में मेडिकल कॉलेज बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछली सरकारों ने इतने वर्षों में नहीं किया, वो काम मोदी सरकार पिछले 09 वर्षों में करके दिखाया है. पिछली सरकारों में केवल लूटने–खसोटने का कार्य किया है, जबकि मोदी ने समाज के अंतिम पायदान पर पड़े लोगों के विकास का काम किया है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने गोरखपुर में क्रूज सेवा का किया उद्घाटन, बोले- पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.