ETV Bharat / state

सीएम योगी ने गोरखपुर में क्रूज सेवा का किया उद्घाटन, बोले- पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 7:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Gorakhpur Cruise Service : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरयू, गंगा और यमुना जैसी नदियों में इनलैंड वाटर-वे सेवा शुरू होने से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. ऐसे किनारों पर अगर पांच सितार होटल भी व्यवसाय में उतर जाएं तो इससे पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा. यही वजह है कि इनलैंड वाटर-वे अथॉरिटी के गठन के बाद क्रूज सेवा को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार और पर्यटन का सृजन हो रहा है.

गोरखपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन के नायाब केंद्र के रूप में उभरे रामगढ़ताल में "क्वीन लेक क्रूज" का शुक्रवार को उद्घाटन किया. इसके बाद यहां ताल की जेट्टी पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. सड़कों को टूलेन से फोरलेन, सिक्सलेन, एटलेन और ट्वेल्वलेन बनाया जा रहा है. यूपी में रेल और एयर कनेक्टिविटी भी शानदार है.

सीएम ने कहा कि इसके बावजूद यूपी को लैंड लॉक्ड स्टेट कहा जाता था. पर, पीएम मोदी ने इसका भी रास्ता निकाल लिया है. उनके मार्गदर्शन में वाराणसी से हल्दिया तक गंगा नदी में इनलैंड वाटर-वे बनाकर क्रूज चलाया जा रहा है. क्रूज सेवा को बढ़ावा देने के लिए लिए यूपी में इनलैंड वाटर-वे अथॉरिटी का भी गठन किया गया है.

योगी ने क्रूज के उदघाटन से पहले रामगढ़ताल के सामने बने 'कोर्टयार्ड बाय मैरियट' पंचसितारा होटल का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा का बेहतर वातावरण होता है तो विकास का नया दौर दिखाई पड़ता है. उसके साथ निवेश बढ़ता है और सुशासन जमीनी धरातल पर दिखाई देता है. इससे नौजवानों को भी घर के पास ही रोजगार मिलता है.

योगी ने कहा कि गोरखपुर में फाइव स्टार होटल के साथ क्रूज सेवा का भी शुभारंभ हो रहा है. जनता के द्वारा चुनी इस सरकार में विकास और खुशहाली का वातावरण हर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है. सरकार का संकल्प है कि यहां के नौजवानों को नौकरी के लिए बाहर न जाना पड़े. बल्कि बाहर के लोंगो को यहा आना पड़े. इस होटल के स्टाफ भी विभिन्न राज्यों से आए हैं. इससे पता चलता है कि अब गोरखपुर स्थानीय युवाओं के साथ-साथ देश के अन्य कुशल कार्यबल को रोजगार देने का माध्यम बन रहा है.

होटल बनाने वाली संस्था को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्था ने, पर्यटन विभाग की नीति का लाभ उठाते हुए इस फाइव स्टार होटल को जमीनी धरातल पर उतारने का काम किया है. आज से 10 वर्ष पहले गोरखपुर उजाड़ की अवस्था में था. उनके शासन में आने के बाद पर्यटन विभाग के जर्जर भवन में इस होटल के निर्माण की कार्रवाई शुरू हुई. आज सरकार की सोच फाइव स्टार की है, जिसके चलते इस तरह के होटलों के निर्माण का कार्य आगे बढ़ रहा है.

गोरखपुर 20 लाख की आबादी का महानगर होने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार-नेपाल की बड़ी आबादी के लिए शिक्षा और नौकरी का माध्यम बन रहा है. यहां सड़क के साथ एयर कनेक्टविटी अच्छी हुई है. गोरखपुर में अन्य राज्यों के लोग पर्यटन के लिए आते हैं. सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि अपने शहर को सुन्दर बनाने के लिए अपना योगदान दीजिए. अपने गांव व शहर के प्रति भावनात्मक लगाव रखेंगे तो समृद्धि अवश्य आपके पास आएगी. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में रामगढ़ताल संवर गया है तो यहां फिल्मों की शूटिंग भी होने लगी है.

इस मौके पर होटल 'कोर्टयार्ड मैरियट' के को-ओनर अतुल सराफ और जगदीश आनंद ने कहा कि, प्रदेश में जब विकास की गंगा बह रही हो और गोरखपुर सज संवर रहा हो तो, उसमें ऐसे पांच सितारा होटल और अत्याधुनिक सुविधाओं को न सिर्फ स्थानीय बल्कि गोरखपुर आने वाले लोगों के लिए, स्थापित करना बेहद जरूरी हो जाता है. यह उनका भी सपना था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ऐसा चाहते थे कि, गोरखपुर में इस तरह के होटल का निर्माण हो. जो पर्यटन नीति के तहत अब गोरखपुर के धरातल पर उतर चुका है. जिसका लाभ आम से लेकर खास सभी लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि गोरखपुर की मिट्टी में व्यवसाय करने के साथ इसको एक बड़ा नाम देने की उनकी इच्छा आज पूरी हुई है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी के मंच पर महिला को मिला बोलने का मौका, उसने खोल दी अफसरों की पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.