ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बोले- पीएम मोदी के लिए देश में केवल चार जातियां, गरीब, किसान, महिला और युवा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 8:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Union Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary) ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा कि विपक्ष मोदी हटाओ की बात करता है, जबकि पीएम गरीबों के कल्याण में लगे हैं.

महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

महाराजगंज : जिले में विकसित भारत यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जब तक गरीबों का कल्याण नहीं होगा, तब तक जनगणना से क्या होगा. पीएम मोदी के लिए देश में केवल चार जातियां हैं, गरीब, किसान, महिला और युवा. पीएम सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ भारत को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

शत प्रतिशत लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ

ग्राम पंचायत गोपी, ब्लॉक सदर में पंकज चौधरी ने कहा मोदी सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, वैश्विक प्रतिष्ठा, आर्थिक सुदृढ़ीकरण आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नीतियों में अंत्योदय और सेवा के संकल्प को सर्वोपरि रखा है. कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुनिश्चित हो रही है और स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्वावलंबन, सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों की पहुंच सुदूर क्षेत्रों तक हो, इसको सुनिश्चित करने का प्रयास सरकार दिन–रात कर रही है. इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को रवाना किया है. इसमें चलने वाली वैन मोदी की गारंटी वैन है, जिसका उद्देश्य संचालित योजनाओं का 100% लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना है. कहा कि पहले योजनाएं टोकन के रूप में चलाई जाती थीं, लेकिन आज 100% लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. कहा कि विपक्ष मोदी हटाओ की बात करता है, जबकि मोदी गरीबों के कल्याण में लगे हैं.

तीन करोड़ 80 लाख लोगों के घर बनाए गए

जातीय जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि जब तक गरीबों का कल्याण नहीं होगा, तब तक जनगणना से क्या होगा. पीएम मोदी के लिए देश में केवल चार जातियां हैं, गरीब, किसान, महिला और युवा. पीएम भारत को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इसी उद्देश्य से पीएम की गारंटी वैन गांव–गांव घूम रही है. कहा की मोदी सरकार में 03 साल में तीन करोड़ 80 लाख गरीबों के घर बनाए गए. इस वर्ष भी आवास के लिए 59 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. 50 करोड़ से अधिक लोगों को हेल्थ कार्ड मिला है. इसी प्रकार अन्य योजनाओं से भी अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने काम मोदी सरकार कर रही है.

पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों ने किया भरोसा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर ने कहा कि गारंटी तो सभी दल देते हैं, लेकिन लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास किया. जिसका उदाहरण हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम हैं. कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से दुनिया परेशान रही लेकिन भारत तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. कोरोना में जब सबके रोजगार ठप्प पड़ गए, तब मोदी जी ने मुफ्त राशन की गारंटी दी, जो 2029 तक बढ़ चुका है. कहा कि जनपद में रेल लाइन का कार्य हो रहा है. पास ही में मेडिकल कॉलेज तैयार होने वाला है. कहा कि जो कार्य पिछली सरकारों ने इतने वर्षों में नहीं किया, वो काम मोदी सरकार ने 09 वर्षों में करके दिखाया है. पिछली सरकारों में केवल लूटने–खसोटने का कार्य किया गया है.

यह भी पढ़ें : बलरामपुर में बोले मंत्री नितिन अग्रवाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता शिव महेश दुबे बोले- पार्टी लोगों को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.