ETV Bharat / state

बलरामपुर में बोले मंत्री नितिन अग्रवाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं पीएम मोदी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 10:33 PM IST

बलरामपुर में यूपी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल (Minister Nitin Aggarwal) ने कहा कि पीएम मोदी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सरकार की योजनाएं भी गिनाईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

बलरामपुर : मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट की श्रेणी में खड़ा होगा. प्रधानमंत्री मोदी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. मंत्री बलरामपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

मंत्री नितिन अग्रवाल ने लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी. जिले के प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचकर लाभार्थियों से संवाद किया एवं योजनाओं का प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया. प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक पलटू राम, जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने स्वागत किया. प्रभारी मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामवासियों को आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आवास योजना की जानकारी दी गई. पात्र लाभार्थियों को मौके पर लाभान्वित भी किया.

इस अवसर पर मंत्री ने लोगों को पांच प्रण की शपथ दिलाई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं, नौजवानों व गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और इसका परिणाम भी दिख रहा है. लोग योजनाओं का लाभ पाकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 60 वर्ष तक शासन करने वाली पार्टी ने देश के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल के दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र में बनाए जाएंगे कृत्रिम अंग, जल्द लगेगी मशीन

यह भी पढ़ें : बाइक सवार दो सगे भाइयों की वाहन की टक्कर से मौत, देर रात समारोह से घर लौट रहे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.