ETV Bharat / state

बालसुधार गृह में बंद आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को दी तेजाब से जलाने की धमकी, FIR दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:40 PM IST

महाराजगंज में बालसुधार गृह बालसुधार ग्रह में बंद आरोपी ने दुष्कर्म पीड़ित को तेजाब से जलाने की धमकी (Accused threatened rape victim in Maharajganj) दी. बुधवार को पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली. सात महीने पहले 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था.

Etv Bharat
महाराजगंज में बालसुधार ग्रह Accused threatened rape victim for acid attack Accused threatened rape victim in Maharajganj दुष्कर्म पीड़ित को तेजाब से जलाने की धमकी

महाराजगंज: महाराजगंज में बालसुधार गृह में बंद आरोपी पिछले पंद्रह दिनों से लगातार पीड़िता को बयान बदलने के लिए धमका रहा था. लेकिन जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो जेल से छूटने के बाद तेजाब से जलने की धमकी (Accused threatened rape victim for acid attack) दी. इसके बाद पीड़िता मां इस मामले में बुधवार को एक और मुकदमा दर्ज कराया.

पनियरा थाने की पुलिस जेल में बंद आरोपित के विरुद्ध आपराधिक धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में बाल सुधार गृह गोरखपुर भी सवालों के घेरे में है. सात माह पूर्व पनियरा थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी नाबालिक पर संतकबीर नगर जनपद के धर्मसिघनवा थाना क्षेत्र की नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उसे रियासत में ले लिया था. आरोपी नाबालिक था, इसलिए उसके खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया और उसे बालसुधार गृह गोरखपुर में भेज दिया गया था.

इधर पुलिस ने विवेचना पूरी करने के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया था. इस आरोप पत्र पर कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल चल रहा है. ट्रायल में पीड़िता के साथ ही उसके स्वजन और गवाहों का बयान होना बाकी है. आरोपी किशोर लगतार बयान बदलने का दबाव बना रहा था. पीड़िता के मां के अनुसार पिछले 15 दिनों से अलग-अलग तीन नंबरों से आरोपी लगातार पीड़िता को फोन कर रहा था. उस पर बयान से मुकरने के लिए दवा बन रहा था. जब मना किया तब आरोपी किशोर ने जेल से छूटने के बाद उसे तेजाब से जलने की भी धमकी दी.

अब सवाल उठ रहा है कि आरोपी किशोर बाल सुधार गृह गोरखपुर में बंद है. ऐसी स्थिति में उसको तीन मोबाइल नंबर वाले सिम कहां से मिले. इतना ही नहीं यह तीनों नंबर आखिर किसके नाम पर रजिस्टर्ड हैं. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए. पनियरा थाने की पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर नाबालिक आरोपी के विरुद्ध धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है. पनियरा थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह बताया कि मामला संज्ञान में है.

दुष्कर्म पीड़ित को तेजाब से जलाने की धमकी (Accused threatened rape victim in Maharajganj) को लेकर पनियरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. गोरखपुर बाल सुधार गृह के प्रबंधन से वार्ता कर जांच की जा रही है. जल्द ही जांच पूरी करते हुए न्यायालय में आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस पर हत्या, पत्नी और प्रेमी पर शक

Last Updated : Sep 14, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.