ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने दी धमकी, बेहोश हुई छात्रा और बड़ी बहन भी डिप्रेशन में

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 1:19 PM IST

महराजगंज में छेड़छाड़ और धमकी से परेशान छात्रा की तबियत बिगड़ गई. आरोप है कि युवक लगातार उसका पीछा करता था और ट्यूशन से लौटने के दौरान उसे तंग करता था.

महाराजगंज में छात्रा से छेड़छाड़
महाराजगंज में छात्रा से छेड़छाड़

महराजगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र में मनचले की धमकी से 11वीं की छात्रा कॉलेज के बाथरूम में बेहोश हो गई. आरोप है कि पड़ोसी गांव का एक युवक कई दिन से 11वीं की छात्रा का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था. परेशान होकर छात्रा ने परिजनों और पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद युवक ने उसके छोटे भाई की हत्या कराने की धमकी दी थी. होश आने पर छात्रा ने बताया कि वह इसी बात को सोचकर वह बेहोश हो गई थी.

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सगी बहनें नगर क्षेत्र के एक इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ती हैं. छोटी बहन कक्षा 11 और बड़ी बहन कक्षा 12 की छात्रा है. वह कुल नौ बहनें हैं. 5 बहनों की शादी हो चुकी है. उनका एक भाई भी है, जो सबसे छोटा भाई है. 11वीं का छात्रा का आरोप है कि क्षेत्र के दूसरे अकटहवा गांव का रहने वाला एक युवक उसे परेशान करता है. वह भी शहर के एक कॉलेज में पढ़ता है.

छात्रा ने बताया कि स्कूल के बाद वह ट्यूशन पढ़ने जाती है और उसकी बड़ी बहन स्कूल से घर चली जाती है. ट्यूशन से लौटने के दौरान युवक लगातार उसका पीछा करता है और उससे छेड़खानी करता है. इसी दौरान छात्रा ने एक दिन तंग आकर परिजनों और पुलिस से शिकायत करने की बात कही थी. इस पर उसने धमकी दिया था कि अगर वह अगर कहीं शिकायत करेगी, तो वह उसके इकलौते भाई को गाड़ी से कुचलवा देगा.

छात्रा ने बताया कि इसी धमकी के बारे में सोच वह गुरुवार को कॉलेज के टॉयलेट में बेहोश हो गई. छात्रा ने बताया कि उसकी हालत देखकर उसकी बड़ी बहन की भी तबीयत खराब हो गई. बड़ी बहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. छात्रा ने बताया कि उसके पिता का कोरोना कॉल में निधन हो चुका है. अगर भाई को कुछ हो गया, तो परिवार बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. छात्रा ने प्रधानाचार्य को पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद प्रधानाचार्य ने मामले की पुलिस से शिकायत की. कोतवाल रवि रॉय ने कहा कि प्रधानाचार्य ने घटना की जानकारी दी है. आरोपी लड़के और उसके पिता को थाने बुलाया गया है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Watch: हापुड़ में युवती ने चप्पलों से युवक का गाल किया लाल, ये थी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.