ETV Bharat / state

Watch: हापुड़ में युवती ने चप्पलों से युवक का गाल किया लाल, ये थी वजह

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 11:46 AM IST

हापुड़ एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती एक युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

crime news In Hapur
crime news In Hapur

युवक की पिटाई का वायरल वीडियो.

हापुड़ः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इसमें युवती एक युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर रही है. आरोप है कि युवक ने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. जानकारी होने पर परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की थी. वहीं, इस बीच मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी. कहा जा रहा है कि पंचायत ने पीड़ित युवती को आरोपी की चप्पलों से पिटाई करने फरमान सुनाया था.

वायरल वीडियो में युवती चप्पलों से ग्रामीणों के सामने युवक की पिटाई कर रही है. एक के बाद युवक के मुंह पर चप्पल पड़ रहे हैं. वहीं, इस दौरान एक शख्स आकर युवक के शर्ट के बटन भी खोल रहा है और कपड़े उतारने को कह रहा है. पीड़िता के परिजनों के कहने पर युवक वीडियो में युवती से हाथ जोड़कर मांफी मांगता हुआ भी दिख रहा है. इस दौरान वीडियो में एक महिला की आवाज भी सुनाई दे रही है, जो युवती के वीडियो वायरल करने को लेकर युवक को शर्म न आने की बात कह रही है.

कहा जा रहा है कि युवती और वीडियो वायरल करने वाले युवक दोनों आपस में फोन पर बात करते थे. इसी बीच युवक ने युवती की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. जैसे ही वायरल वीडियो की भनक युवती को लगी तो उसके होश उड़ गए. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली थी.

घटना को लेकर बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, आरोपी युवक की पिटाई के मामले में थाने पर कोई सूचना नहीं आई है. जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सातवीं के 2 छात्रों को 3 शिक्षकों ने मिलकर बेरहमी से पीटा, परिजनों ने किया हंगामा तो हुए सस्पेंड, केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.