ETV Bharat / state

सातवीं के 2 छात्रों को 3 शिक्षकों ने मिलकर बेरहमी से पीटा, परिजनों ने किया हंगामा तो हुए सस्पेंड, केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 10:37 PM IST

बलिया में 7वीं के छात्रों को 2 शिक्षकों और अनुदेशक ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान दोनों छात्रों के शरीर में चोट के निशान बन गए. पुलिस द्वारा मामला दर्ज होने के बाद बीएसए ने दोनों ही शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया.

सीओ शिव कुमार वैश
सीओ शिव कुमार वैश

सीओ शिव कुमार वैश ने बताया.

बलिया: जनपद के मनियर थाना क्षेत्र में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय से बुधवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कक्षा 7 को दो छात्रों को 2 शिक्षक और एक अनुदेशक ने मिलकर जमकर पिटाई की. छात्रों की चीख-पुकार सुनकर विद्यालय में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों को देख शिक्षकों ने विद्यालय का गेट बंद कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बीएसए ने दोनों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है.


थाना मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय है. जहां विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीभगवान राम, सहायक अध्यापक वीरेन्द्र कुमार और अनुदेशक संतोष कुमार ने किसी बात को लेकर कक्षा 7 के दो छात्रों से उलझ गए. देखते ही देखते तीनों ने मिलकर दोनों छात्रों की पिटाई शुरू कर दी. छात्रों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर महिला शिक्षक वहां पहुंच गई. जहां बच्चे शिक्षकों से रहम के लिए गिड़ गिड़ा रहे थे. महिला शिक्षक ने शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पिटाई का विरोध किया. इसके बाद शिक्षकों ने अपशब्द कहते हुए महिला शिक्षक को वहां से भगा दिया. इस दौरान बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण विद्यालय में एकत्रित हो गए. ग्रामीणों के साथ मौके पर छात्रों के परिजन भी पहुंच गए. लोगों का गुस्सा देख शिक्षकों ने खुद को क्लास के कमरे में कैद कर मामले की जानकारी पुलिस को दे दी.

जानकारी पर सीओ शिव कुमार वैश पुलिस बल के साथ पहुंच गए. सीओ ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों द्वारा 2 छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. शिवजी राजभर और टुनटुन राजभर द्वारा बताया गया कि उनके बच्चों को शिक्षकों द्वारा पीटा गया है. बच्चों के शरीर में चोट के निशान हैं. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिह ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों और ग्रामीणों का बयान दर्ज दोनों शिक्षकों और अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी. इस मामले में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीभगवान राम व सहायक अध्यापक वीरेन्द्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, अनुदेशक संतोष कुमार पर विभागीय कार्रवाई के संकेत दिये हैं.


यह भी पढ़ें- रेटिना के असाध्य मरीजों के लिए संजीवनी बनेगी पीके निडिल, कानपुर के डॉ खान ने तैयार की यह डिवाइस


यह भी पढ़ें- बीजेपी सहयोगी दलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी, घोसी उप चुनाव भी जीतेंगे दारा सिंह चौहान: ब्रजेश पाठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.