ETV Bharat / state

Accident News : दो बाइकों की भिड़ंत में सब्जी लेने जा रहे युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 4:55 PM IST

लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों की बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे. इसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा बाइकसवार गंभीर रूप से घायल है. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक सब्जी खरीदने बाजार जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई.


पुलिस के मुताबिक बिजनौर कस्बा निवासी लवकुश के मुताबिक उसका भाई सूरज (27) पेशे से मजदूर था. सूरज सुबह सब्जी खरीदने बाइक से बाजार जा रहा था. बिजनौर कस्बे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. अचानक हुई टक्कर से सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरे बाइक सवार को भी चोटें आई हैं. सूरज को निजी अस्पताल भेजवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी हो मौत. सूरज के परिवार में पत्नी शिल्पी है.




इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि सुबह दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी. जिसमें सब्जी लेने जा रहे युवक की हादसे में मौत हो गई है. सूरज पेशे से मजदुर था. दूसरे बाइक सवार युवक की हालत गंभीर है. उसका इलाज चल रहा है.

शिक्षिका को स्कूल के अंदर दौड़ा दौड़ा कर पीटा, छात्र समेत 11 पर एफआईआर

लखनऊ के काकोरी के एक स्कूल में एक दूसरे से झगड़ रहे छात्र को शिक्षिका ने डांट दिया तो छात्र ने नाराज होकर अपने घरवालों को बुला लिया. आरोप है कि स्कूल पहुंचने पर छात्र के परिजनों ने अभद्रता करते हुए शिक्षिका को स्कूल में दौड़ा दौड़ा कर पीटा. शिक्षिका ने किसी तरह प्रिंसिपल के कमरे में घुसकर खुद को बचाया. शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने कक्षा 8 के छात्र सहित 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.


पुलिस के अनुसार मलिहाबाद के सहिलामऊ में रहने वाली शिक्षिका आरोप है कि उनके करीबी रिश्तेदार का बेटा कक्षा नौ में पढ़ता है. कक्षा आठ के छात्र ने उनके रिश्तेदार के बेटे की पिटाई कर दी थी. उसकी शिकायत पर उन्होंने कक्षा आठ के छात्र को डांट दिया. इस पर छात्र ने चुपके से अपने घर पर फोन कर दिया. कुछ देर में ही एक दर्जन लोग स्कूल में आ गए. यह लोग सीधे उनकी तरफ आए और अभद्रता करने लगे और मारपीट कर दी.





इंस्पेक्टर काकोरी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामला काकोरी के बल्दी प्रसाद विद्यालय का है. बच्चों के झगड़ा करने पर शिक्षिका ने कक्षा आठ के छात्र को डांट दिया था. इसकी जानकारी मिलने पर उसके घरवाले कई लोगों के साथ विद्यालय पहुंचे थे और शिक्षिका के साथ मारपीट की. काकोरी थाने में छात्र के साथ पिन्टू, नागेश यादव, मिथिलेश, वाशु, विक्की यादव, शिवी, रोहित, मोहित, पंकज, रिंकू सहित 11 लोगों को नामजद कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर हाईवे पर बाइक सवार पिता-पुत्र को बेकाबू पिकअप ने रौंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.