ETV Bharat / state

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव के पास मिली नशे की शीशी

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:46 PM IST

लखनऊ में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मौके पर पहुचीं पुलिस को शव के पास से नशे की एक शीशी मिली है. पुलिस आवश्यक बिंदुओं पर जांच कर रही है.

suspicious condition in lucknow
शव संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

लखनऊ: जिले के मलिहाबाद क्षेत्र में कुशभरी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. 22 वर्षीय हितेश की लाश उसके घर से बरामद की गई है. शव को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

राजधानी के ग्रमीण थाना क्षेत्र के मलिहाबाद के कुशभरी गांव में 22 वर्षीय हितेश त्रिवेदी का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में मिला. परिजनों ने बताया कि हितेश बहुत शांत स्वभाव का लड़का था. मौके पर पहुचीं पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

शव के पास मिली नशे की शीशी

घटना पर पहुंचीं पुलिस को शव के पास से नशे की एक शीशी मिली है. हितेश के शव के पास से जो नशीली शीशी बरामद हुई है उससे यही प्रतीत हो रहा है कि हितेश ने ज्यादा मात्रा में नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने बताया कि हितेश कभी नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं करता था.

क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुशभरी गांव के निवासी हितेश का शव उसी के घर में मिला है. शव के ऊपर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव के पास से नशे की शीशी मिली है. पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगी. परिजनों द्वारा मिली तहरीर के अनुसार जांच कर मुकदमा लिखा जाएगा. पुलिस आवश्यक बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.