ETV Bharat / state

बंद कमरे में भतीजे ने भर दी चाची की मांग, बोला- तुम सिर्फ मेरी हो...

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:39 PM IST

बिहार के वैशाली से प्यार की अजीबोगरीब दास्तां सामने आई है, जहां एक युवक ने एक महिला की बंद कमरे में सिंदूर से मांग भर दी. जबकि महिला की शादी युवक के चाचा से चार साल पहले ही हो चुकी थी. पढ़ें पूरी खबर

भतीजे ने की चाची से शादी.
भतीजे ने की चाची से शादी.

वैशाली/लखनऊः प्यार अंधा (Love is Blind) होता है. एक बार फिर इस खबर से यह साबित हो गया है. दरअसल, इस बार प्यार की परिभाषा किसी हद से गुजर जाने की नहीं है, बल्कि तमाम मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली है. मामला वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा का है, जहां प्यार में पांगल युवक ने अपनी छोटी मां की मांग भर दी.

यह कहानी चार साल पहले शुरू हुई थी, जब महिला की शादी रेपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई. घर-परिवार के लोग काफी खुश थे. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन कहते है ना कि कब किस पर दिल आ जाय कहना मुश्किल है. इस बीच, महिला को अपने पति के भतीजे (रिश्ते में बेटा) से प्यार हो गया. जब पति घर पर नहीं होता तो दोनों साथ में वक्त गुजारा करते थे.

यह रिश्ता चलता रहा. करीब चार साल बीत गए. युवक भी अपनी चाची के प्यार में पागल हो गया था. दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बुधवार की रात युवक ने बंद कमरे में अपनी चाची की मांग में सिंदूर भर दी.

इसे भी पढ़ें- 6 घंटे के लिए बनी सुहागन! फिर अपने ही हाथों से धोनी पड़ी मांग

मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति काम से वापस घर लौटा. जानकारी मिलने के बाद उसने सबसे पहले अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो जवाब सुनकर उसके होश उड़ गए. पत्नी ने कहा कि, 'हां हमने शादी रचा ली है, और अब हम उसी के साथ रहेंगे. वही हमारी दुनिया है.'

फिर क्या था, समाज को कलंकित करने वाली इस घटना का ग्रामीणों ने भी विरोध किया. दोनों को घर से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद से देर रात तक दोनों प्रेमी जोड़ा घर के पास ही एक बसवारी में शरण लिए हुए थे. लेकिन फिर अचानक कहीं चले गए.

प्रेमी जोड़े के गायब होने की खबर पूरे इलाके में फैल गई. किसी ने उन्हें नहीं देखा. फिलहाल, इस मामले में लालगंज थाना पुलिस भी कुछ नहीं बता रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दोनों कहा गए.

इसे भी पढ़ें- भाई ने शादीशुदा बहन की मांग में भरा सिंदूर, वजह जान हो जाएंगे हैरान?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.